MP Panchayat Chunav 2022 को लेकर बड़ी खबर, राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया इस दिन होंगे चुनाव
Advertisement

MP Panchayat Chunav 2022 को लेकर बड़ी खबर, राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया इस दिन होंगे चुनाव

MP Panchayat Chunav 2022: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Chunav 2022 ) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) ने नया निर्देश जारी किया है.

सांकेतिक फोटो

भोपाल:  मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Chunav 2022) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) ने नया निर्देश जारी किया है. जिसके मुताबिक अब पंचायत चुनाव के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा. इसका मतलब मध्य प्रदेश में पंचायत के चुनाव 25 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे.

इस दिन मनाया जाएगा बाबा महाकाल की नगरी का जन्मोत्सव, CM शिवराज देंगे दो बड़ी सौगातें

25 अप्रैल तक नहीं होंगे पंचायत चुनाव 
बता दें कि जारी निर्देश के मुताबिक 25 अप्रैल तक पंचायत के चुनाव नहीं होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नए परिसीमन (new delimitation) के आधार पर वोटर लिस्ट (voter list) तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके लिए प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होगी. इसके बाद 4 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक इसके लिए दावे और आपत्तियां आमंत्रित किए गए. जबकि 25 अप्रैल को नए वोटर लिस्ट के फाइनल प्रकाशन होंगे.

परिसीमन करने के निर्देश दिए है
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को निरस्त कर दिया गया था. जिसके बाद निर्वाचन आयोग द्वारा नए सिरे से पंचायत का परिसीमन करने के निर्देश दिए थे. वहीं राज्य में पंचायती राज्य निर्वाचन आयोग वोटर लिस्ट अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए निर्देश जारी किए गए. वोटर लिस्ट नए परिसीमन के आधार पर ही तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा नई बनाई गई नगरीय निकाय और जिन निकाय का क्षेत्र का विस्तार किया गया है. वार्डो का विभाजन शेष है, इन क्षेत्रों को मतदाता सूची अलग से जारी होगी.

इनकी मेहनत से बना था गोबर का ब्रीफकेस, सीएम बघेल ने किया सम्मान, समूह ने सामने रखा ये बड़ा प्लान

ढाई साल से रुके हुए हैं पंचायत चुनाव 
दरअसल, मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव ढाई साल से भी ज्यादा वक्त से रुके हुए हैं. नवंबर दिसबर 2021 में मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव कराने का ऐलान भी कर दिया था. लेकिन ओबीसी आरक्षण को लेकर चुनाव फिर से निरस्त हो गए. ऐसे में एक बार फिर से राज्य में पंचायत चुनाव कराए जाने की मांग की जा रही है. 

WATCH LIVE TV

Trending news