MP में रोजगार से जुड़ी बड़ी खबर, प्राइमरी टीचर पात्रता परीक्षा के लिए एक और मौका, ऐसे करें आवेदन
Madhya Pradesh Teacher Jobs 2021: मध्य प्रदेश में शिक्षकों के कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
भोपाल: Madhya Pradesh Jobs 2021: आप अगर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की तैयारियों में जुटे हुए हैं और रोजगार कि तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने स्टूडेंट्स को शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग- 3 में फॉर्म भरने का एक और अवसर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक आवेदन फॉर्म नहीं भरा है वह 14 दिसंबर से लेकर तक 28 दिसंबर तक अपना फार्म भर सकते हैं.
वहीं फॉर्म की जानकारी देते हुए इस संबंध में प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है. स्टूडेंट्स ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन संशोधन की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2022 रखी गई है. लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि जनवरी-फरवरी 2020 में इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों को इसके लिए दोबारा से फॉर्म नहीं भरना होगा जबकि नए स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन मार्च 2022 में प्रस्तावित है. वर्ग-3 परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी और परीक्षा की तारीख 2 दिसंबर 2021 को जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः- MP Weather: कल से प्रदेश के इन इलाकों में हो सकती है बारिश, तेजी से बढ़ेगी ठंड
कौन कर सकता है आवेदन
इन पदों पर आवेदन कर रहे स्टूडेंट्स के लिए शैक्षिक योग्यता भी रखी गई है. स्टूडेंट्स के पास 12वीं के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएलएड और समकक्ष की डिग्री का होना जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः- MP में महिला कांस्टेबल कराएगी सेक्स चेंज, सरकार से मांगी थी अनुमति, जानिए ऐसा क्यों किया?
WATCH LIVE TV