बढ़ेंगे सूरज के तेवर: मध्य प्रदेश में लू का येलो अलर्ट, इन जिलों में पड़ेगी भयंकर गर्मी
Advertisement

बढ़ेंगे सूरज के तेवर: मध्य प्रदेश में लू का येलो अलर्ट, इन जिलों में पड़ेगी भयंकर गर्मी

मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि गुरुवार से सूरज के तेवर और तीखे होने वाले हैं.

बढ़ेंगे सूरज के तेवर: मध्य प्रदेश में लू का येलो अलर्ट, इन जिलों में पड़ेगी भयंकर गर्मी

भोपाल। मध्य प्रदेश में गर्मी के तेवर बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. तापमान एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते भीषण गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. 

मौसम विभाग ने जारी किया लू का येलो अलर्ट 
मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि गुरुवार से सूरज के तेवर और तीखे होने वाले हैं, दिन और रात का पारा अभी और चढ़ेगा. दरअसल, दो दिन तक बादल छाने से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर से गर्मी का असर दिखने वाला है, ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेशभर में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. 

इन जिलों में लू का अलर्ट 
मौसम विभाग ने प्रदेश के 29 जिलो में लू चलने की चेतावनी जारी की है. राजधानी भोपाल सहित रायसेन, अशोकनगर, उज्जैन, रीवा, सतना, पन्ना, सीधी, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, शाजापुर, दमोह, छतरपुर, आगर-मालवा, रतलाम, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड जिले में मौसम विभाग ने लू का येलो अलर्ट जारी किया है. 

पिछले 24 घंटों में एमपी के राजगढ़ में सबसे अधिक तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया. लू के येलो अलर्ट के चलते मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. जबकि गर्मी से बचने के उपाय अपनाने की सलाह भी दी गई है. 

WATCH LIVE TV

Trending news