MP Viral Girl Monalisa: मध्य प्रदेश के खरगौन की रहने वाली मोनालिशा अब मुंबई में घर खरीदने की तैयारी में हैं. दरअसल, मोनालिसा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान माला बेचते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. उसके बाद से मोनालिसा लाखों दिलों पर राज कर रही हैं.
Trending Photos
Mahakumbh Viral Girl Monalisa: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान एक आम लड़की अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस लड़की का नाम मोनालिसा भोसले है, जो अब लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी किस्मत ऐसी बदली, कि सीधे बॉलीवुड में एंट्री मिल गई. मोनालिसा, मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के एक साधारण परिवार से आती है. लेकिन अब मुंबई में खुद का घर खरीदने की तैयारी कर रही हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में मोनालिसा का पहला म्यूजिक वीडियो 'सादगी' रिलीज हुआ है, जिसका वो जमकर प्रमोशन कर रही हैं. एक इंटरव्यू में मोनालिसा ने बताया कि उन्हें मुंबई शहर बहुत पसंद आया है और यहां के लोग भी काफी अच्छे हैं. उन्होंने कहा कि अब वो यहीं बसने की सोच रही हैं और इसके लिए पैसे जमा कर रही हैं ताकि जल्द ही मुंबई में अपना खुद का घर खरीद सकें.
मोनालिसा का सफर
महाकुंभ मेले में जब मोनालिसा माला बेच रही थीं, तब कुछ श्रद्धालुओं ने उनकी सादगी और खूबसूरती को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं और लोगों का प्यार उमड़ पड़ा. इसी बीच डायरेक्टर सनोज मिश्रा की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने मोनालिसा को अपनी आने वाली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में कास्ट कर लिया. अब मोनालिसा बॉलीवुड के सफर पर निकल चुकी हैं और उनका नया जीवन शुरू हो चुका है.
कमाई पर क्या बोलीं?
इसके अलावा, जब मोनालिसा से कमाई के बारे में पूछा गया, कि लोग कह रहे हैं कि वह आजकल लाखों और करोड़ों में कमा रही हैं, तो इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया. मोनालिसा ने कहा कि यह सब बाबा महाकाल और गंगा मैया की कृपा है, फिलहाल तो थोड़ा-बहुत आ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अगर लोगों की कही बातें सच हो जाएं और सच में करोड़ों-अरबों की कमाई होने लगे, तो इससे बेहतर क्या हो सकता है. उनके इस जवाब से साफ है कि वह अभी जमीन से जुड़ी हुई हैं और जो भी मिल रहा है, उसे ईश्वर की कृपा मान रही हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!