Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के मंदसौर के दलौदा में पुलिस को बंद बोरे में पुरानी लाश मिली थी. बोरे में बंद इस लाश का चेहरा कुचला हुआ था, लाश की पहचान नहीं हो पा रही थी. ये हत्या पुललिस के लिए एक मिस्ट्री बन गई थी, इसका खुलासा नहीं हो पा रहा था. लेकिन मृतक के शरीर पर बने टैटू से शव की पहचान हो गई.
पुलिस ने टैटू के आधार पर सूत्रों को जोड़ते हुए तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया है. हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी.
नाले में मिला था शव
एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि 3 दिसंबर को आक्या गांव में एक पुलिया के नीचे लाश थी. पुलिस को हत्या का मामला प्रतीत हुआ, मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. टीम ने जांच की तो पता चला की शव किसी पुरुष का है. लाश करीब 8 से 10 पुरानी थी. इसलिए पहचान करने में मुश्किल हो रही थी.
टैटू ने खोले राज
जांच के दौरान पुलिस को मृतक के हाथ पर टैटू मिला, जिसपर राहुल नाम लिखा हुआ था. टैटू के आधार पर मृतक की पहचान हुई, पुलिस इस आधार पर मृतक के घर पर पहुंची. पुलिस ने अलग-अलग लोगों से बातचीत की, इस दौरान पता चला की मृतक की पत्नी के दिनेश नाम के युवक से अवैध संबंध थे. दोनों का पिछले 5 साल से अफेयर चल रहा था. पुलिस ने दिनेश से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर लिया.
प्रेमी ने की हत्या
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि 23 नबंवर की रात को आरोपी दिनेश ने मृतक राहुल को अपने साथ शराब पिलाने के बहाने ले गया. वहां जाकर आरोपी ने अपने साथियों मनोहर और प्रकाश के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसका सर भी पत्थर से कुचल दिया और उसका शव बोरे में बांधकर फेंक दिया. पत्नी से संबंध के चलते राहुल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था.