कंटेनर से टकराई मिनी बस, लगी आग और जिंदा जल गए 3 लोग, 17 ने बताई अपनी जान
Advertisement

कंटेनर से टकराई मिनी बस, लगी आग और जिंदा जल गए 3 लोग, 17 ने बताई अपनी जान

मध्य प्रदेश के गुना जिले से भीषण हादसे की खबर हैं. यहां सड़क किनारे खड़े कंटेनर से मिनी बस टकरा गई. इसमें तीन लोग जिंदा जल गए. यह हादसा चांचौड़ा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव के पास हुआ है. यह हादसा इंदौर के राजेंद्र निवासी परिवार के साथ हुआ है.

जल कर राख हो गई मिनी बस

नीरज जैन/गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले से भीषण हादसे की खबर हैं. यहां सड़क किनारे खड़े कंटेनर से मिनी बस टकरा गई. इसमें तीन लोग जिंदा जल गए. यह हादसा चांचौड़ा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव के पास हुआ है. यह हादसा इंदौर के राजेंद्र निवासी परिवार के साथ हुआ है. मिनी बस में सवार लोग नींद में थे जब टैंकर से टकराई थी. बस में कुल 20 लोग सवार थे, इसमें 17 लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक यह लोग मथुरा से लौट रहे थे. तभी गुना के पास नेशनल हाइवे-46 पर भीषण बस हादसा हुआ है. जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र के पास नेशनल हाइवे पर सड़क किनारे एक कंटेनर खड़ा था, जिससे मिनी बस टकरा गई. इस बस में आग लग गई. कुछ सवारियों ने खिड़की-दरवाजे से कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि तीन लोग नींद में होने से फंस गए थे. जबकि 17 लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं.

होशंगाबाद में एक ही परिवार के 3 सदस्यों के मिले शव, पुलिस जांच जारी

हादसा बरखेड़ा गांव के पास करीब 5 बजे हुआ है. इस दौरान इंदौर निवासी शर्मा परिवार मथुरा जा रहा था. तभी सड़क किनारे खड़े कंटेनर में बस भिड़ गई और उसमें आग लग गई। इसे देखकर बस में सवार सभी 17 लोग तुरंत बाहर निकल गए। जबकि बस में सो रहे 20 वर्षीय माधौ पुत्र जगदीश शर्मा निवासी कन्नौद जिला देवास, 19 वर्षीय रोहित पुत्र रामकिशन शर्मा हाल निवासी इंदौर, 13 वर्षीय दुर्गा पुत्री जगदीश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों के शव कंकाल में बदल गए. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई गई. इस दुर्घटना पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी दुख जताया है.

WATCH LIVE TV

Trending news