ये कैसा बयान, MP के मंत्री बोले-रेत माफिया नहीं पेट माफिया हैं, उसी के लिए काम कर रहे हैं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2688585

ये कैसा बयान, MP के मंत्री बोले-रेत माफिया नहीं पेट माफिया हैं, उसी के लिए काम कर रहे हैं

Minister Edal Singh Kansana: रेत माफिया पर एमपी के कृषि मंत्री ने अजीबो-गरीब बयान दिया है, बता दें कि मुरैना के अंबाह में पिछले दिनों रेत माफिया ने हमला किया था.

मंत्री का ये कैसा बयान
मंत्री का ये कैसा बयान

MP News: एमपी के मुरैना जिले में रेत माफिया के हमले की खबरें कई बार आ चुकी है. पिछले दिनों भी मुरैना जिले के अंबाह इलाके में वन विभाग की टीम पर रेत माफिया की तरफ से हमला हुआ था. इस मामले में जब मंत्री और मुरैना की सुमावली सीट से विधायक एदल सिंह कंषाना से सवाल किया तो उन्होंने अजीबो गरीब बयान दिया है, मंत्री का कहना है रेत माफिया नहीं पेट माफिया है, ऐसे में उनका यह बयान चर्चा में बना हुआ है, जिस पर कांग्रेस के विधायकों ने निशाना साधा है. 

रेत माफिया नहीं पेट माफिया: एदल सिंह कंषाना 

मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा 'कहां हैं रेत माफिया, वह रेत माफिया नहीं पेट माफिया है, पेट पालने के लिए काम कर रहे हैं. रेत माफिया उसे कहते हैं जो एक व्यक्ति के लिए कम करें. घटना की जानकारी लेते हैं, मुरैना में रेत माफिया नहीं है. कानून अपना काम करेगा किसी शासकीय कर्मचारी पर हमला किया है तो उसकी जांच होगी.' मंत्री के इस अजीबो-गरीब बयान की चर्चा प्रदेश के सियासी गलियारों में हो रही है.

ये भी पढ़ेंः  MP News: OBC आरक्षण मामले पर हाईकोर्ट का निर्देश, भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी 13% पद खाली रखे सरकार

मुरैना की सुमावली सीट से विधायक हैं मंत्री 

बता दें कि मोहन सरकार में कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा सीट से विधायक हैं, जबकि अंबाह भी इसी जिले का हिस्सा है, जहां पर वन विभाग की टीम पर रेत माफिया की तरफ से हमला किया गया था. ऐसे में मंत्री से इस मुद्दे पर सवाल किया गया था. एदल सिंह कंषाना पाचवीं बार विधायक बने हैं, वह कमलनाथ सरकार के समय कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे, जहां 2023 का चुनाव जीतने के बाद उन्हें फिर से मंत्री बनाया गया है. 

चंबल में आ चुकी है कई घटनाएं 

बता दें कि चंबल अंचल के मुरैना, भिंड और श्योपुर जिले में कई बार  रेत माफिया की खबरें आ चुकी है. यहां कई बार पुलिस की टीम पर भी रेत माफिया की तरफ से हमला किया जा चुका है, ऐसी घटनाएं भी कई बार आ चुकी हैं, जबकि हाल ही में अंबाह में जब वन विभाग की टीम पर रेत माफिया की तरफ से हमला किया गया तो यह मामला फिर चर्चा में आ गया. फिलहाल मंत्री एदल सिंह कंषाना के बयान के बाद मध्य प्रदेश में रेत माफिया का मामला फिर से गर्मा गया है. 

ये भी पढ़ेंः फटाफट जमा कर दें नगर निगम का टैक्स, वरना हो रही ऐसी कार्रवाई, सोच भी नहीं पाएंगे आप!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;