MP के कृषि मंत्री का अजीब तर्क, बताई वो वजह जिससे वापस लेने पड़े तीनों कानून
Advertisement

MP के कृषि मंत्री का अजीब तर्क, बताई वो वजह जिससे वापस लेने पड़े तीनों कानून

कमल पटेल ने कहा कि उन्हें खुशी की बात यह है कि मध्य प्रदेश के एक भी जिले में किसान आंदोलन नहीं हुआ.

कमल पटेल, कृषि मंत्री, मध्य प्रदेश

ग्वालियरः मोदी सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की घोषणा कर दी है. बीजेपी जहां इसे सरकार का बड़ा कदम बता रही है, तो वहीं विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है. ग्वालियर पहुंचे मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल से जब तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी राय दी, तो विपक्ष पर पलटवार भी किया. 

भावनाओं में बह जाता है भारत का किसान 
दरअसल, ग्वालियर कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल से जब कृषि कानून वापस लिए जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ''सरकार ने किसानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. लेकिन यह देश का दुर्भाग्य है कि सरकार जब भी कोई अच्छा काम करने जाती है तो लोग उसका विरोध करना शुरू कर देते हैं और कुछ ऐसा ही हाल तीन कृषि कानून का भी हुआ. भारत का किसान पढ़ा लिखा नहीं है और वह भावनाओं में बह जाता है कुछ लोगों ने उन्हें भड़का दिया.''

कमल पटेल ने कहा कि ''चूकि देश के प्रधानमंत्री संविधान में भरोसा रखते हैं और उनका ऐसा मानना रहता है कि जब तक सारे लोग उनके निर्णय से सहमत न हो ऐसे निर्णय ना लागू किए जाए, यही कारण है कि उन्होंने यह कानून वापस लिए हैं. उन्होंने माना कि वह किसानों को यह कानून समझाने में वह सफल नहीं हो पाए, इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया है.''

एमपी में नहीं हुआ आंदोलन 
कमल पटेल ने कहा कि ''उन्हें खुशी की बात यह है कि मध्य प्रदेश के एक भी जिले में किसान आंदोलन नहीं हुआ, हालांकि कुछ लोग मध्य प्रदेश से दिल्ली जाना चाहते थे, उन किसानों को भी बैठ कर समझाइश दे दी गई थी. जिसे उन्होंने मान लिया और वह भी दिल्ली नहीं गए. प्रदेश के सभी किसान इन कानूनों के हक में थे. क्योंकि इन कानूनों को किसानों को हित के लिए ही बनाया गया था.''

कांग्रेस खत्म हो चुकी है 
वहीं कांग्रेस कृषि कानून वापस लिए जाने की घोषणा करने के बाद कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है, ऐसे में कमल पटेल ने कांग्रेस पर पलटवार किया, उन्होंने कहा कि  ''कांग्रेस तो पूरी तरीके से खत्म हो रही है उनके नेता आम की तरह टपक रहे हैं, कुछ लोग और आना चाहते थे लेकिन अभी उन्हें रोक दिया गया है. कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस को अब कोई सीरियस नहीं ले रहा है.''

ये भी पढ़ेंः मंत्रीजी चले थे मदद करने करवा बैठे खुद का नुकसान! घायल की मदद के बाद पुलिस से की शिकायत

Trending news