Kamleshwar Dodiyar: बाप आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने एक डॉक्टर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है, उन्होंने इस मामले में एसपी से भी शिकायत करने की बात कही है.
Trending Photos
रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट से विधायक कमलेश्वर डोडियार एक बार फिर चर्चा में हैं, बताया जा रहा है कि वह रतलाम जिला अस्पताल में मरीज बनकर पहुंचे थे. जहां उन्होंने सर्दी जुखाम का इलाज कराने के लिए ड्यूटी डॉक्टर से मुलाकात की तो उन्होंने डॉक्टर पर दवाई की जगह गाली देने का आरोप लगाया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में विधायक ने लिखित शिकायत करने की बात कही है.
बीमार लोगों की शिकायत पर पहुंचे थे विधायक
विधायक कमलेश्वर डोडियार का एक वीडियो भी सामने आया, जिसे लेकर उन्होंने बताया कि वह अपने कुछ बीमार लोगों से मिलने रात में जिला अस्पताल आए थे. वहीं उन्हें भी सर्दी जुकाम के लिए डॉक्टर से चेकअप करवाना था, जब इमरजेंसी कक्ष में पूछा कि डॉक्टर कौन है, तो ड्यूटी डॉक्टर ने अभद्रता की और गालिया दी हैं, इसे लेकर थाना पर शिकायत आवेदन दे दिया है और अब आगे जरूरत पड़ी तो एसपी और विधान सभा अध्यक्ष तक अपनी बात रखूंगा और न्यायालय भी जाना पड़ा तो जाऊंगा. बताया जा रहा है कि विधायक अस्पताल में साधारण तरीके से पहुंचे हुए थे.
ये भी पढ़ेंः MP-राजस्थान में बनी बात, 'पार्वती-कालीसिंध-चंबल' नदी के पानी पर दिल्ली में बनी सहमति
कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि मैंने डॉक्टर को दो बार कहा कि मैं विधायक हूं फिर भी डॉक्टर बदतमीजी करता रहा. ऐसे में इस मामले को लेकर विधायक नेरतलाम थाने में डॉक्टर के खिलाफ विधायक कमलेश्वर डोडियार ने आवेदन भी दिया है.
आंदोलन की दी चेतावनी
विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मामले में आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने बातचीत के दौरान जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया है. विधायक ने डॉक्टर पर गालियां देने का भी आरोप लगाया है. ऐसे में उन्होंने कहा कि अगर मामले में सख्ती नहीं दिखाई गई तो वह इसको लेकर आंदोलन भी करेंगे. बता दें कि कमलेश्वर डोडियार रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के टिकट पर पहली बार विधायक बने हैं.
ये भी पढ़ेंः MP में चक्रवात ‘फेंगल’ का असर, कई जिलों में बढ़ा पारा; जानिए मौसम का ताजा अपडेट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!