मोहन कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले, ओलावृष्टि का किसानों को मिलेगा मुआवजा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2692138

मोहन कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले, ओलावृष्टि का किसानों को मिलेगा मुआवजा

Mohan Cabinet Decisions: मोहन कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है. मोहन सरकार ने ओलावृष्टि का सर्वे कराने का निर्देश दिया है, करीब 400 गांवों में सर्वे किया जाएगा और ओलावृष्टि का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं उज्जैन में विक्रम महोत्सव का आयोजन भी होगा.

मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले
मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले

MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि के चलते कई जिलों में किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब एमपी के किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है. क्योंकि मोहन सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है. सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला लिया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को ओलावृष्टि का सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं, ऐसे में अब किसानों को फसलों के नुकसान का मुआवजा मिलेगा. वहीं उज्जैन में विक्रम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा भी मोहन कैबिनेट ने कई फैसलों पर मुहर लगाई है. मोहन कैबिनेट ने 400 गांवों में सर्वे करने के निर्देश दिए हैं, जहां सभी गांवों में सर्वे के बाद पैसा दिया जाएगा. 

मध्य प्रदेश के किसानों को मिलेगा मुआवजा 

दरअसल, पिछले दो से तीन दिनों के अंदर मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि हुई है, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है. ऐसे में मोहन कैबिनेट की बैठक में सीएम मोहन यादव ने ओलावृष्टि को लेकर निर्देश दिए हैं. सीएम मोहन यादव ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वह जल्द से जल्द फसलों का सर्वे करें और किसानों को मुआवजा मिले. सीएम ने कहा कि आपदा की वजह से किसानों का नुकसान हुआ है, उनका मुआवजा अतिशीघ्र मिले इसकी चिंता करें. 

उज्जैन के लिए खास आयोजन 

उज्जैन में विक्रम महोत्सव का आयोजन हो रहा है. जिस पर मोहन कैबिनेट ने कुछ अहम फैसले लिए हैं, सम्राट विक्रमादित्य के ऊपर 12, 13 और 14 अप्रैल को दिल्ली में प्रदर्शनी आयोजित होगी. काल गणना के केंद्र उज्जैन को हम सारे विश्व में बताएंगे, हमारे गणितज्ञ की विशेषता को सभी को बताएंगे गणना कैसे होती है, इसके अलावा मध्य प्रदेश के सभी जिलों में इस बार गुड़ी पड़वा मनाने के निर्देश भी दिए गए हैं, सीएम मोहन ने मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि सभी जिले में पहुंचकर गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया जाए. ऐसे में सभी मंत्री अलग-अलग जिलों में जाकर यह आयोजन मनाएंगे. 

ये भी पढे़ंः 52 KG सोना वाले सौरभ शर्मा की जेल में बिगड़ी तबीयत, जेल में नहीं करवाना चाहता इलाज

मोहन कैबिनेट इन फैसलों पर भी लगी मुहर 

  • ओंकारेश्वर में 26 वी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी स्वीकृत की गई, 614 वर्ग मीटर की सेंचुरी है. 
  • देश में सर्वाधिक वन क्षेत्र बनाने का रिकॉर्ड मध्य प्रदेश के नाम हुआ. 
  • गर्मी के चलते प्रभार के जिलों में प्रभारी मंत्रियों को पानी से संबंधित सभी निर्देश. 
  • मध्य प्रदेश में किसानो को ओलावृष्टि का मुआवजा मिलेगा. 
  • आत्मनिर्भर नगर निगम और नगर पालिका की तैयारी. 
  • बिजली का बिल कम करने के लिए प्रदेश में 4 बड़े सोलर प्लांट लगाए जाएंगे.
  • लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में समूह जल योजना के तहत भी सोलर प्लांट लगाने का काम किया जाएगा. 
  • खजुराहो में 19 एकड़ जमीन वैलनेस सेंटर के लिए ओबेरॉय समूह को देने का निर्णय लिया गया. 

चंबल में 18 भूमिपूजन हुए हैं  

सीएम मोहन यादव ने कहा कि GIS अपनी सफलता की शुरुआत कर रहा है, जिसके परिणाम आने शुरू हो गए हैं. चंबल में 18 भूमि पूजन हुए जबकि ग्वालियर को भी सौगाते मिल रही हैं. आने वाले समय में और औद्योगिक इकाइयों के भूमि पूजन होंगे, हमारा क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया है, हमारे पास संभाग स्तर और जिला स्तर पर मिले थे निवेश के प्रस्ताव है. जिन्हें हम जल्द से जल्द शुरू करेंगे और इसके परिणाम भी दिखेंगे. 

ये भी पढ़ेंः Mauganj violence-एसपी-कलेक्टर के बाद IG-DIG पर भी गिरी गाज, रातोंरात बदला पूरा अमला

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;