Indore News: रईस बना राजू; जरीना हुई जाह्नवी, इंदौर में हवन-पूजन के साथ 25 लोगों की 'घर वापसी'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2312079

Indore News: रईस बना राजू; जरीना हुई जाह्नवी, इंदौर में हवन-पूजन के साथ 25 लोगों की 'घर वापसी'

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक बार फिर बड़ी संख्या में लोगों की घर वापसी हुई है. खजराना गणेश मंदिर हवन-पूजन के साथ 25 से ज्यादा लोगों ने सनातन धर्म को अपनाया. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

Indore News: रईस बना राजू; जरीना हुई जाह्नवी, इंदौर में हवन-पूजन के साथ 25 लोगों की 'घर वापसी'

Indore News: इंदौर में शुक्रवार को 25 से ज्यादा लोगों ने पूजा-हवन और मंत्रोच्चार के साथ सनातन धर्म को अपनाया. खजराना गणेश मंदिर में कई पंडितों में मिलकर पूजा-पाठ किया और मंत्रोच्चार के साथ वैदिक पद्धति से सभी का शुद्धिकरण किया.  इस दौरान मौके पर विश्व हिंदू परिषद के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे. 

25 से ज्यादा लोगों की हुई घर वापसी
शुक्रवार को नीलोफर शेख बनी निकिता, अक्षां शेख बनी आकांशा, रजाक सय्यद बना रोहित, अंजुम शाह बनी आरती, अबरार बना अभिषेक, मुबारिक बना मनीष, जमीला बी बनी जमना बाई,  रहमान बना हीरालाल, रइस बना राजू, रइस खान बना अर्पित, सुरया बी बनी पूजा, मेहरून बी बनी ममता, कालू खा बना करुलाल, रुककिया बनी रुक्मणि, जरीना बी बनी जाह्नवी, जाकिर बना राहुल, रजिया बनी रानी, शमीम शाह बना शानू, राबिया बी बनी लाली, सलमा बी बनी सरिता, रफीक मोहम्मद बना राहुल, राबिया बी बनी रंजना, अल्फिया बनी आशु.

कलेक्ट्रेट में दिया था आवेदन
सनातन धर्म को अपनाने के लिए सभी लोगों ने कलेक्ट्रेट में आवदेन दिया है. बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ लोग पहले हिंदू थे. कुछ समय पहले ही सनातन धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिए थे, जो अब घर वापसी कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- ये वायरल तस्वीर खोलेगी आपकी पर्सनैलिटी का राज! खोपड़ी या लड़कियां पहले क्या आया नजर?

बता दें कि कुछ समय पहले ही इंदौर में कई लोगों ने एक साथ सनातन धर्म में वापसी की थी. अप्रैल के महीने में इंदौर में पंडितों द्वारा 7 लोगों की शुद्धिकरण, मंत्रोच्चर और पूजन-हवन के साथ सनतान धर्म में वापसी कराई गई थी. उस समय मंदसौर की रहने वाली परवीन बी पल्लवी बनी, इरफान बना ईश्वर, गफ्फार बना गोविंद, तमन्ना बनी तनु आदि. इन सातों लोगों ने इस्लाम धर्म को छोड़कर सनातन धर्म अपनाया. 

इनपुट- इंदौर से शिव मोहन शर्मा की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

ये भी पढ़ें- Sawan 2024: इस दिन से शुरू होगा सावन का महीना, जानें 29 दिन के महीने में कितने पड़ेंगे सावन सोमवार

Trending news