प्रमोद शर्मा/मुरैनाः नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच मुरैना के अंबाह में एसडीएम राजीव समाधिया का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एसडीएम प्रत्याशियों को खुलेआम चेतावनी देते नजर आ रहे हैं. दरअसल एसडीएम ने प्रत्याशियों और उनके परिजनों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में एसडीएम ने प्रत्याशियों को समझाइश दी. हालांकि समझाइश के दौरान एसडीएम ने प्रत्याशियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब आपके गले में फंदा है और अगर किसी ने गड़बड़ी की तो जब हमारा मन होगा वो फंदा हम तब टाइट कर देंगे!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसडीएम ने दी चेतावनी
SDM राजीव समाधिया ने कहा कि 'मैं चुनाव का रिटर्निंग ऑफिसर हूं, सब लोग मेरे स्वभाव से परिचित हैं औऱ अगर मैंने कोई चीज ठान ली तो कोई भी नेता जी, माननीय आपको मुझसे नहीं बचा सकते. इसलिए वो नौबत ना आए कि ये स्थिति बने. जिसने भी गड़बड़ी की उसका मकान तोड़ेंगे, बुलडोजर बाबा का बुलडोजर चलेगा. मेरे समय में जिनके मकान पर बुलडोजर चले हैं, उन्हें कोई बचा भी नहीं पाया है. हम आपको परेशान नहीं करेंगे और चुनाव से संबंधित हर तरह का सहयोग करेंगे और हम चाहते हैं कि आप भी सहयोग करें. आराम से नहीं करोगे तो दूसरे तरीके से तो हम सहयोग करा ही लेंगे.


महिला प्रत्याशियों पर होगी एफआईआर!
एसडीएम ने कहा कि जिन माता-बहनों ने नामांकन किया है, उनके पति ने, ससुर ने फॉर्म तो भर दिया है लेकिन अगर चुनाव से पहले या चुनाव के दौरान उनके किसी परिजन ने गड़बड़ी की तो महिला प्रत्याशियों के खिलाफ एफआईआर की जाएगी और उन्हें कोई नहीं बचा सकता. एसडीएम ने चेताते हुए कहा कि ऐसा ना सोचें कि हम क्या कर रहे हैं, ये किसी को पता नहीं चलेगा. आपके विरोधी, पड़ोसी सबकुछ देख रहे हैं और अगर मेरे पास रिकॉर्डिंग आई तो तीन चीज पक्की हैं जेल, मकान टूटना और महिला प्रत्याशी है तो उन्हें बहुत कष्ट होगा. 


बता दें कि एसडीएम राजीव समाधिया इससे पहले भी विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ चुके हैं. अब प्रत्याशियों को दी गई उनकी चेतावनी भी तेजी से चर्चा का विषय बन रही है.