Alirajpur-Khandwa Rail Line: अलीराजपुर-खंडवा वाया बड़वानी-खरगोन रेल लाइन परियोजना का सर्वे काम काम तेजी से चल रहा है. इसी क्रम में खरगोन में भी नई रेल मार्ग के पहले सर्वे की शुरुआत हो गई है.
Trending Photos
Alirajpur-Khandwa Rail Line: खरगोन में अलीराजपुर-खरगोन-खंडवा नई रेल मार्ग के पहले सर्वे की शुरुआत से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. रेलवे की टेक्निकल टीम फिलहाल नदियों, पहाड़ियों और सरकारी संरचनाओं का वॉक थ्रू सर्वे कर रही है. यह प्रस्तावित रेलवे लाइन लगभग 221 किलोमीटर लंबी होगी. जो पश्चिमी और उत्तरी रेलवे लाइनों को जोड़ने का काम करेगी. इस रेल लाइन के बनने से खरगोन में आवागमन सुगम होगा और कृषि उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा.
सरकार ने लीराजपुर-खरगोन-खंडवा नई रेल के सर्वे के लिए 6.25 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं और वॉक थ्रू सर्वे के बाद ड्रोन और डीजीपीएस सर्वे भी किए जाएंगे. यह नया रेलवे मार्ग खंडवा-बड़ौदा और नागपुर के बीच की दूरी को लगभग 200 किलोमीटर कम कर देगा.
इन 5 जिलों को होगा सीधा लाभ
सरकार द्वारा इस नई रेलवे लाइन को मूर्तरूप दिया जाता है तो खरगोन जिला बड़वानी जिले में रेल का सपना आजादी के बाद से अब साकार होगा. पांच जिलों अलीराजपुर ,बड़वानी , धार, खरगोन और खंडवा को नई रेल लाइन का लाभ मिलेगा. तकनीकी सर्वे से बताया जाता है इस नई रेलवे लाइन से खंडवा - बडौदा मार्ग की 588 किमी दूरी अब कम होकर 388 हो जाएगी. वहीं, भविष्य में कनेक्टिविटी बड़ी तो नागपुर से बड़ौदा की दूरी में 200 किमी की दूरी भी कम होगी.
उद्योग और किसानी से जुड़े दशरथ पटेल बताते है खेती किसानी की प्रधानता निमाड़ में रही है. अकेले खरगोन जिले में तीन बड़ी मंडिया है. लाल मिर्च ,कपास और चना अनाज की मंडी होने से एग्रीकल्चर उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. किसानों की स्थिति बेहतर होगी. यह रेलवे लाइन बनने से खंडवा, खरगोन और बड़वानी के आदिवासी क्षेत्रों को बड़ा लाभ मिलेगा. खंडवा से बड़ौदा के बीच यात्रा करने वालों की दूरी 200 किलोमीटर तक कम हो जाएगी.
किसानों को होगा लाभ
यह नया रूट भुसावल और नंदूरबार जैसे व्यस्त मार्गों का विकल्प बनेगा. यह रेल लाइन निमाड़ क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी. इस रेल लाइन के निर्माण से पूर्वी और पश्चिमी निमाड़ आपस में जुड़ जाएंगे. इससे उद्योग के बढ़ावा को लेकर भी लाभ होगा. इस रेल लाइन के बनने से क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी. कृषि उत्पादों को मंडियों तक पहुंचाना आसान होगा, जिससे किसानों को लाभ होगा.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
यह रेल लाइन क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी. यह रेल लाइन क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा देगी. यह रेल लाइन क्षेत्र में व्यापार को भी बढ़ावा देगी. यह रेल लाइन खरगोन और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना है. यह क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद करेगी.
रिपोर्ट- राकेश जयसवाल, जी मीडिया खंडवा
ये भी पढ़ें- Result: हाईकोर्ट ने लगाई MPPSC एग्जाम के रिजल्ट पर रोक, आयोग और सरकार को मिला नोटिस!
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!