'सिर कटा लेंगे लेकिन...' बाबा बागेश्वर ने फिर भरी हुंकार, एक बार फिर निकालेंगे पदयात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2763286

'सिर कटा लेंगे लेकिन...' बाबा बागेश्वर ने फिर भरी हुंकार, एक बार फिर निकालेंगे पदयात्रा

Dhirendra Shastri Padyatra 2025: भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में बाबा बागेश्वर ने अपनी दूसरी पदयात्रा शुरू करने का ऐलान किया है. इस बार पदयात्रा 10 दिनों तक चलेगी, जिसमें वे खुद लोगों से जनसंपर्क करेंगे.

 

baba bageshwar news
baba bageshwar news

Dhirendra Shastri News: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर से अपनी दूसरी पदयात्रा शुरू करने का ऐलान किया है. दरअसल, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में पदयात्रा निकालने जा रहे हैं. जिसमें पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुद गरीबों से मिल उनका हाल जानेंगे. ये यात्रा इस बार दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगी.

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पानीपत मे शुरु हुई तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा के आयोजन के दौरान बाबा बागेश्वर ने खुद इस बात की घोषणा की है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के उद्देश्य में दूसरी पदयात्रा को  7 नवंबर से शुरू किया जा रहा है. इस बार की यात्रा 131 किलोमीटर लंबी होगी, जो दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लगभग 400 गांवों और शहरों से गुजरेगी.

इस बार 10 दिन चलेगी यात्रा
बाबा बागेश्वर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार की यात्रा 10 दिनों तक चलेगी. जिसमें वे दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोगों से खुद जनसंपर्क करेंगे. उनका कहना है कि बड़े लोग तो VIP प्रोटोकॉल के साथ उनसे मिल लेते हैं, लेकिन गरीब लोग उनसे नहीं मिल पाते हैं. इसलिए, वह खुद उनके पास जाएंगे.

2024 में की थी पहली यात्रा
बता दें कि बाबा बागेश्वर की नेतृ्त्व में पहली पदयात्रा 160 किलोमीटर की थी, जिसे नवंबर 2024 में निकाली गई थी. उस यात्रा में भारत और विदेशों से लाखों हिंदू शामिल हुए थे. फिल्म जगत, उद्योग जगत और समाज सेवा से जुड़े लोग भी इस यात्रा में शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तोबाबा बागेश्वर ने किसी समुदाय का नाम लिए बिना कहा कि, 'हालेलुयाह कहने वाले कान खोलकर सुन लो, हम वो हिंदू हैं, जो गोली खा लेते हैं, लेकिन कलमा नहीं पढ़ते. सिर कटा लेते हैं, लेकिन वतन को मिटने नहीं देते.'

Trending news

;