MP Board Result 2023: सामाजिक विज्ञान में आई सप्लीमेंट्री, 'शिवराज' ने मौत को लगाया गले
topStories1rajasthan1711292

MP Board Result 2023: सामाजिक विज्ञान में आई सप्लीमेंट्री, 'शिवराज' ने मौत को लगाया गले

MP News: मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद उज्जैन में 10वीं के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र को सामाजिक विज्ञान विषय में सप्लीमेंट्री आई थी, जिसके बाद वह डर गया था. 

 

MP Board Result 2023: सामाजिक विज्ञान में आई सप्लीमेंट्री, 'शिवराज' ने मौत को लगाया गले

राहुल राठौड़/उज्जैन: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किर दिए हैं. इस साल 10वीं का परिणाम 12वीं से ज्यादा अच्छा आया है. एक ओर प्रदेश के ज्यादातर सफल बच्चे खुशी मना रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ उज्जैन में एक छात्र ने सामाजिक विज्ञान विषय में सप्लीमेंट्री आने के बाद समाज के तानों के डर से फांसी लगा ली. छात्र का नाम शिवराज है. जैसे ही परिजन शिवराज को अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

रिजल्ट देख निराश हुआ शिवराज
परिजनों ने बताया कि रिजल्ट जारी होने के बाद शिवराज ने मोबाइल पर अपना रिजल्ट देखा तो उसे सामाजिक विज्ञान विषय में सप्लीमेंट्री दिखाई दी. अपना रिजल्ट देख शिवराज निराश हो गया था. ज्यादा किसी से बात भी नहीं कर रहा था.

घर पर अकेला था शिवराज
परिजनों ने बताया कि रिजल्ट आने के बाद पूरा परिवार गांव के मंदिर में आयोजित हो रही कथा कलश यात्रा में शामिल होने के लिए गया था. इस दौरान 15 साल का शिवराज घर पर अकेला था.परिजनों ने उसे कई बार कॉल किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया.  जब परिजन वापस आए तो उसे ढूंढा. इस दौरान वह बंद कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद सब उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

ये भी पढ़ें- MP Board Result: एक या दो विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए मौका, ऐसे करें सप्लीमेंट्री के लिए अप्लाई

बता दें कि प्रदेश सरकार ने बोर्ड रिजल्ट में एक या दो विषय में फेल हुए छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री का ऑप्शन रखा है. इस साल एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए 8,20, 014 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से 8,15,364 बच्चों ने परीक्षा दी थी. वहीं पास होने वाले छात्रों की संख्या 5,15,955 है. 

Trending news