Kamayani Express Train Update: खंडवा रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिली. भोपाल जीआरपी कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ, जिला पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन की बोगी-बोगी तलाशी ली.
Trending Photos
Bomb in Kamayani Express: कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से शनिवार दोपहर खंडवा रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. भोपाल के जीआरपी कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद खंडवा के रेलवे अफसरों के साथ जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस हरकत में आ गई. डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया और ट्रेन की तलाशी शुरू कर दी गई. करीब एक घंटे चली इस जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.
खंडवा जंक्शन, जो देश के चार अलग-अलग रेलवे जोन को जोड़ता है, वहां से गुजर रही कामायनी एक्सप्रेस में बम की खबर मिलते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया. जैसे ही सूचना आई, वैसे ही स्थानीय रेल पुलिस और बाकी सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और ट्रेन की बोगी-बोगी चेकिंग शुरू कर दी गई.
ट्रेन में बम होने की खबर
मिली जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद से खबर आई थी कि ट्रेन के स्लीपर कोच नंबर S4, S5 या थर्ड एसी के B4, B5 में बम हो सकता है. ये बात सबसे पहले भोपाल स्थित जीआरपी कंट्रोल रूम तक पहुंची और फिर वहां से खंडवा जीआरपी को अलर्ट किया गया. ट्रेन तब तलवाड़िया स्टेशन के पास थी और कुछ ही देर में खंडवा पहुंचने वाली थी.
सूचना पर पहूंची परी टीम
खंडवा जीआरपी थाना प्रभारी एन. पी. ठक्कर का कहना है कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, उन्होंने तुरंत आरपीएफ, जिला पुलिस और रेलवे अधिकारियों को खबर दी. सब लोग अपनी टीम के साथ स्टेशन पर जुट गए. स्टेशन अधीक्षक अरविंद शाहा और आरपीएफ थाना प्रभारी संजीव शुक्ला भी टीम के साथ मौजूद रहे.
तलाशी में नहीं मिला बम
जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, टीम ने सबसे आखिरी बोगी से तलाशी शुरू की और इंजन तक पूरी ट्रेन खंगाली गई. डॉग स्क्वायड ने भी पूरी मदद की, लेकिन करीब एक घंटे की गहन तलाशी के बाद भी कोई बम या संदिग्ध चीज नहीं मिली. अफसरों ने आपस में बात की और फिर आगे की कार्रवाई तय की.
जांच के बाद ट्रेन रवाना
जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को अगले स्टेशन की ओर रवाना कर दिया गया. चूंकि मामला गंभीर था, इसलिए सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी मुस्तैदी से काम किया. यात्रियों में थोड़ी घबराहट जरूर रही, लेकिन समय पर कार्रवाई हो जाने से बड़ा हादसा टल गया और सभी ने राहत की सांस ली.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!