सत्येंद्र सिंह परमार/निवाड़ीः मध्य प्रदेश में उपचुनाव का रंग अब पूरी तरह से चढ़ चुका है. बीजेपी और कांग्रेस के सभी बड़े नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. खास बात यह है कि उपचुनाव में फिल्मी खुमार भी खूब देखने को मिल रहा है. पहले कमलनाथ ने सीएम शिवराज को एक्टर बताया तो, कांग्रेस नेता अरुण यादव ने चुनावी समर में हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी एंट्री करा दी थी. तो अब मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने उपचुनाव में मिस्टर इंडिया की एंट्री करा दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उमा भारती ने कमलनाथ को बताया मिस्टर इंडिया 
दरअसल, बुंदेलखंड अंचल की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी शिशुपाल याद के पक्ष में प्रचार करने पहुंची मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''डेढ़ साल पहले ऐसा मुख्यमंत्री मिला जो हिन्दी फिल्म का एक ''मिस्टर इंडिया'' था जो दिखता ही नहीं था, कभी ऐसा मुख्यमंत्री लोगों को देखने नहीं मिला और इसलिये उस सरकार को गिराना हमारा धर्म और कर्तव्य हो गया था. उस सरकार को गिराने में प्रद्युमन सिंह लोधी की बड़ी भूमिका रही. बता दें कि प्रद्युमन सिंह लोधी कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे, जो बाद में बीजेपी की तरफ से उपचुनाव जीते थे. 


15 बाद भी कांग्रेस की धूल साफ नहीं हो पाई
उमा भारती ने कहा कि ''जब मैंने 2003 का विधानसभा चुनाव चुनाव लडा और मेरे नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव करवाया तो कोई विश्वास ही नहीं करता था कि मैं यहां अपनी सरकार बना लूंगी, वो समझते थे कि गांव की मोड़ी ये क्या महल के राजा का मुकाबला करेंगी, लेकिन आप लोगों ने ऐसी धूल चटाई कि आज 15 साल बाद भी धूल साफ नहीं हो पाई.''


बुंदेलखंड में बेरोजगारी है 
खास बात यह रही कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सभा के दौरान अपनी ही पार्टी पर सवाल भी खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि ''इस बुंदेलखंड में सब सुविधाएं हैं, सब साधन हैं लेकिन फिर भी गरीबी है. रोड भले ही अच्छे हो लेकिन रोड से 10 किलोमीटर दूर जाओ तो गरीबी बेरोजगारी पसरी हुई है, अभी भी बडी संख्या में लोग मजदूरी करने दिल्ली जा रहे हैं, ये बहुत शर्म की बात है, मैं तो चाहती हूं कि यहां के लोग दिल्ली जाये, लेकिन मजदूरी करने के लिए नहीं राज करने के लिये जाए. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में खनिज, जल व वन संपदा, सब कुछ है लेकिन कोई विकास की प्रक्रिया यहां आती है तो वह दबंगों द्वारा लपक ली जाती है और गरीब आदमी या तो मजदूरी करता रह जाता है या ऑनरी एडहॉक अरेंजमेंट में रह जाता है, उसे घर और संपत्ति का स्वामित्त नहीं मिल पाता है, इसलिये मेरे को बहुत दुख भी है.''


कांग्रेस प्रत्याशी को बताया भोला-भाला
इस दौरान उमा भारती ने कांग्रेस के दिवगंत विधायक बृजेंद्र सिंर राठौर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह राठौर को भोला-भाला व्यक्ति बताया. उन्होंने कहा कि ''बृजेंद्र सिंह राठौर का दुखद स्थिति में निधन हुआ और एक दुखद स्थिति में चुनाव हो रहा है, चूंकि एक दुखद मृत्यु हुई है सिटिंग एमएलए जो मंत्री भी थे, पहले तो उनके पुत्र के प्रति सहानुभूति की लहर होगी, तो मैने कहा कि अब लोग बहुत समझदार हो गये है, लोगों को पता है कि बच्चा भला है, भोला है इसके पिता जी भी भले और भोले कहलाते थे.''


ये भी पढ़ेंः जोबट उपचुनावः कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ FIR, कल ही बीजेपी ने चुनाव आयोग में की थी शिकायत


WATCH LIVE TV