MP कैबिनेट में बड़ा फैसला! प्रमोशन नीति को मंजूरी, SC के लिए 16%, ST के लिए 20% आरक्षण
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2804551

MP कैबिनेट में बड़ा फैसला! प्रमोशन नीति को मंजूरी, SC के लिए 16%, ST के लिए 20% आरक्षण

MP News: मध्य प्रदेश के सराकरी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. 9 सालों के बाद प्रमोशन नीति को मंजूरी मिल गई. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. प्रमोशन में ST वर्ग  के लिए 20 फीसदी और SC वर्ग के अधिकारियों के लिए 16 फीसदी की व्यवस्था रहेगी. देखिए पूरी खबर

MP कैबिनेट में बड़ा फैसला! प्रमोशन नीति को मंजूरी, SC के लिए 16%, ST के लिए 20% आरक्षण

MP Cabinet Meeting 17 June 2025: आज एमपी कैबिनेट की बैठक में प्रमोशन नीति के प्रस्ताव पर बड़ा फैसला आया है.  राज्य सेवा के अधिकारियों को आईएएस, आईपीएस अफसर की तरह एडवांस प्रमोशन को हरी झंडी मिल गई है. अब अधिकारियों को प्रमोशन का और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मुहर लगने के बाद अब वरिष्ठता के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. बता दें प्रमोशन में 20 फीसदी ST वर्ग, 16 फीसदी SC वर्ग के अधिकारियों के लिए व्यवस्था रहेगी. लंबे इंतजार के बाद आज कैबिनेट में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद प्रमोशन का रास्ता खुल गया. मध्य प्रदेश में पिछले 9 सालों से सरकारी कर्मचारी प्रमोशन के इंतजार में हैं. रुकने का कारण है प्रमोशन में आरक्षण का मुद्दा, जिसे लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में है. लेकिन हाल ही में सीएम मोहन यादव ने प्रमोशन के लिए नया फॉर्मुला बनाया था, जिसपर आज कैबिनेट में मुहर लग गई है. और क्या क्या फैसले लिए देखिए 

6 महीने की CR को पूरे साल का माना जाएगा
मोहन कैबिनेट ने कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया. 9 सालों के बाद कैबिनेट में प्रमोशन नीति को मंजूरी मिली. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया अग्रिम DPC के प्रावधान किए गए हैं. पात्रता का भी प्रावधान किया गया है. पदोन्नति समिति को अधिकार दिए गए हैं, 6 महीने की CR को पूरे साल का माना जाएगा. 
प्रतिनियुक्ति के खाली पद पर प्रमोशन होगा.  सभी खाली पदों पर प्रमोशन किए जाएंगे. 2 लाख रिक्त पद सृजित होंगे.  नई भर्ती के दरवाजे खुलेंगे.  

 

भोपाल में सितंबर, अक्टूबर में मेट्रो दौड़ेगी
इसके अलावा आंगनवाड़ी 2.0 के तहत 459 नवीन आंगनबाड़ी की स्थापना होगी. आंगनवाड़ी सहायिका और कार्यकर्ताओं की भर्ती भी की जाएगी.  इसके लिए केंद्र सरकार 72 करोड़ और राज्य सरकार 70 करोड़ देगी. 5163 करोड़ राशि की स्वीकृति बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दी गई है.  मूंग और उड़द को समर्थन मूल्य से खरीदा जा रहा.  27 जून MSME दिवस है, इस दिन  रतलाम में समिट आयोजित होगा. कैलाश विजयवर्गीय ने बताया भोपाल में सितंबर, अक्टूबर में मेट्रो शुरू हो जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी खुद मेट्रो का शुभारंभ करेंगे. कैलाश विजयवर्गीय ने बताया रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को 250 रूपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मध्य प्रदेश सरकार हर जिले में कार्यक्रम करेगी. विशाखापट्टनम से पीएम नरेंद्र मोदी योग दिवस पर लाइव रहेंगे और मध्य प्रदेश से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव यहां से.

Trending news

;