MP Competitive Exam GK Quiz: रावण की पत्नी मंदोदरी का मायका कहां है? जानें ऐसे 10 सवालों के जवाब
MP Competitive Exam GK Quiz: आज के समय में सरकारी परीक्षा को पाने के लिए बहुत कॉम्पिटिशन है. यही कारण है कि आपकी मदद करने और सफर को आसान बनाने के लिए हम आपको रोज कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न बताते हैं जो सरकारी नौकरियों की परीक्षा में आ सकते हैं.
MP Competitive Exam GK Quiz: आज के समय कॉम्पिटिशन एग्जाम को पास करना करना बहुत ही ज्यादा कठिन है. स्टूडेंट और कैंडिडेट रात रात भर जाग के पढ़ाई करते हैं. जिससे एग्जाम वो पास कर सके. बता दें कि मध्यप्रदेश में भी यही हाल है. यहां पर भी सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं है. इसलिए आपको हर एक सवाल की जानकारी होना चाहिए. आप सरकारी नौकरी पा सके. इसलिए हम आपको रोज मध्य प्रदेश से रिलेटेड इंर्पोटेंट क्वेश्चंस बताते हैं.
1.धार का किला का पुननिर्माण किसने करवाया था?
उत्तर: सुल्तान मोहम्मद तुगलक
2.तवा बांध किस नदी पर है?
उत्तर:तवा
3.सदाचार का ताबीज, तुलसी चंदन घिसे और बेईमानी की परत किसकी रचनाएं हैं?
उत्तर:हरिशंकर परसाई
4.चंदेल राजवंश की राजधानी क्या थी?
उत्तर:खजुराहो
5.महेश्वर पूरे देश में किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर:साड़ियों के लिए
6.लंकापति रावण की पत्नी मंदोदरी का मायका कहा था?
उत्तर:मंदसौर
7.बॉलीवुड अभिनेता मुकेश तिवारी का जन्म स्थान कौन सा जिला है?
उत्तर:सागर
8.पुष्प की अभिलाषा, रंगों की होली, समय के पाव किसकी रचना है?
उत्तर:माखनलाल लाल चतुर्वेदी
9.अजयगढ़ का किला के निर्माणकर्ता कौन है?
उत्तर:राजा अजय पाल
10.परमार राजवंश का उदय किस स्थान से हुआ था?
उत्तर:मालवा
आशा है कि आपको ये प्रश्न बहुत पसंद आएंगे क्योंकि ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत फायदेमंद हैं. आपको इस प्रकार के प्रश्नों को रोजाना पढ़ना चाहिए क्योंकि ये परीक्षा में आते हैं. इस प्रकार के प्रश्न प्रतिदिन पाने करने के लिए प्लीट हमारी वेबसाइट पढ़ते रहे. यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे.