MP में मंत्री विजय शाह के बाद अब डिप्टी सीएम के बयान से मचा बवाल, सेना का किया अपमान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2760590

MP में मंत्री विजय शाह के बाद अब डिप्टी सीएम के बयान से मचा बवाल, सेना का किया अपमान


MP Deputy Controversial Statement: मध्य प्रदेश में एक बार फिर नेताओं के बयानों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. मंत्री विजय शाह के बाद अब उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की सेना को लेकर की गई टिप्पणी पर राजनीति गरमा गई है.

 

डिप्टी सीएम का सेना पर विवादित बयान
डिप्टी सीएम का सेना पर विवादित बयान

MP Deputy CM Jagdish Devda News: मध्य प्रदेश में मंत्री विजय शाह के बाद अब उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बयान से विवाद खड़ा हो गया है. जबलपुर में हुए सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान डिप्टी सीएम देवड़ा के एक बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है. उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं. इस बयान को लेकर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने भारतीय सेना का अपमान किया है.

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हाल के आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों के ठिकानों को खत्म करने का जो साहसी फैसला लिया, उसके लिए पूरा देश उनका आभारी है. देवड़ा ने मौजूद लोगों से आतंकियों पर की गई कार्रवाई के लिए तालियां भी बजवाईं और पीएम मोदी की तारीफ की. लेकिन इसी बीच उनकी टिप्पणी को सेना के प्रति अपमानजनक माना जा रहा है.

क्या बोले डिप्टी सीएम?
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कार्यक्रम में कहा 'जिन आतंकवादियों ने हमारी बहनों के सिंदूर मिटाए हैं, जब तक उन आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों को जड़ से खत्म नहीं कर देते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे' उन्होंने आगे कहा 'हमें प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद करना चाहिए पूरा देश और हमारी सेना उनके चरणों में नतमस्तक है. मोदी जी ने जो करारा जवाब दिया है, उसकी जितनी तारीफ करें वो कम है'

बयान पर उठे सवाल?
देवड़ा ने कहा 'मोदी जी के नेतृत्व में देश ने आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है. हमारी सेना, सुरक्षा बल और हम सभी उन्हीं के नेतृत्व में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं' यही बात कुछ लोगों को खटक गई. विपक्ष और कुछ रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि डिप्टी सीएम ने सेना की बहादुरी को नजरअंदाज कर सारी तारीफ प्रधानमंत्री को दे दी. इससे ऐसा लग रहा है जैसे सैनिकों की कुर्बानी को राजनीति में घसीटा जा रहा हो, जो कि ठीक नहीं है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!  

Trending news

;