Holi Celebration: मध्य प्रदेश में इंदौर से ग्वालियर तक और भोपाल से उज्जैन तक होली की धूम रही, आम आदमी से लेकर नेता रंगों में रंगे नजर आए.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश में जमकर होली खेली गई, जमकर रंग-गुलाल उड़ाया गया. सीएम मोहन यादव ने पहले भोपाल में होल खेली और उसके बाद वह अपने गृहनगर उज्जैन पहुंचे जहां उन्होंने होली खेली और फिर लोगों के घरों में जमकर भी उनसे मुलाकात की. वहीं इंदौर में भी जमकर होली खेली गई लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. सुबह से ही मध्य प्रदेश में होली की धूम देखी गई. आदिवासी अंचल में होली के दिन होने वाली परंपराओं को देखने लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ी. वहीं होली के दिन पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट रही और जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा.
बीजेपी ऑफिस में जमकर खेली गई होली
भोपाल में बीजेपी के ऑफिस में जमकर होली खेली गई. यहां बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित विधायक-सांसदों ने जमकर होली खेली. वहीं सीएम हाउस में डॉ. मोहन यादव भोपाल में होली रे रसिया' गाया, इस दौरान राधा-कृष्ण पर सीएम मोहन यादव ने जमकर फूल बरसाए. वहीं होली के बाद भोपाल में बड़ा जुलूस भी निकाला गया, भोपाल के जुलूस टैंकरों से पानी छोड़ा गया. इस दौरान लोग रंगों सराबोर नजर आए. लोगों ने अपने घरों के नीचे दोस्तों के साथ जमकर होली खेली.
ये भी पढ़ेंः होली में यहां फिर दिखी अनोखी परंपरा, धधकते अंगारों पर चले मन्नतधारी, देखते रह गए लोग
कांग्रेस नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली. इस दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है, सभी वर्गों के लोग इसे मिलकर मनाते हैं. कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने गृहनगर इंदौर में होली मनाई. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र राऊ में जनता और कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली.
पूरे प्रदेश में होली की धूम
मध्य प्रदेश में होली की धूम दिखी, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन से लेकर सागर तक सब जगह होली के जुलूस निकले और लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी. इस दौरान युवा वर्ग मस्ती में झूमता नजर आया, जगह-जगह होली का आयोजन रखा गया था. वहीं गांवों में लोग फाग गाकर होली की बधाई दी. होली के मौके पर सभी खुश नजर आए.
ये भी पढ़ेंः सचिन तेंदुलकर की ये होली छत्तीसगढ़ वाली, रायपुर के रंगों में सराबोर दिखे क्रिकेटर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!