MP News: बुरहानपुर में एक भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट से शहर में धार्मिक तनाव उत्पन्न हो गया. एक विशेष समुदाय के लोग कोतवाली थाने के सामने इकट्ठा हो गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मामले के नियंत्रण में करने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए है.
Trending Photos
Burhanpur News: महाराष्ट्र के नागपुर के बाद मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में भी मंगलवार रात में बवाल हो गया, जहां सोशल मीडिया की एक पोस्ट में की गई धार्मिक टिप्पणी के बाद शहर में रातों-रात खलबली मच गई दी. दरअसल, इंस्टाग्राम पर अपलोड एक आपत्तिजनक पोस्ट ने पूरे शहर में तनाव जैसी स्थिति पैदा कर दी है जिसकी वजह से मामले को संभालने के लिए जगह-जगह पर पुलिस बल को तैनात किया गया.
क्या है पूरा मामला
मंगलवार रात बुरहानपुर में भी इंस्टाग्राम पर अपलोड एक धार्मिक पोस्ट को लेकर विवाद हो गया. सोशल मीडिया पर अपलोड इस आपत्तिजनक पोस्ट पर आपत्ती जताते हुए एक विशेष समुदाय के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली थाने के सामने इकट्ठा हो गए और पोस्ट डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सोशल मीडिया की इस भड़काऊ पोस्ट ने रातों-रात बुरहानपुर का पूरा माहौल गर्म हो गया, लोग अपनी दुकानें बंद कर घर भागने लगे जिसके वजह से स्थिति कंट्रोल करने के लिए पूरे इलाके में पुलिस को तैनात करना पड़ा.
आरोपी हुआ गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देवेन्द्र पाटीदार और कलेक्टर हर्ष सिंह दोनों ही अधिकारी थाना पहुंचे जिसके बाद से उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. एक पोस्ट के जरिए शहर में मचे बवाल पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही पुलिस ने इस मामले पर लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए बताया कि शांति भंग करने वालों और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शहर में सख्त सुरक्षा व्यवस्था
शहर में फैले इस हंगामे के बाद से पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को टाइट कर दिया गया है. जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस ने भी सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर अपनी नजर पैनी कर रखी है ताकी कोई इस घटना को लेकर अफवाह और भड़काऊ पोस्ट शेयर न करे. इसके साथ ही पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.