MP News: मध्य प्रदेश के आगर- मालवा सीट से विधायक मधु गहलोत ने आज अपने बेटे के विवाह के साथ- साथ 61 कन्याओं की भी शादी करवाई, इस दौरान विधायक काफी ज्यादा खुश नजर आए.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के आगर- मालवा जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि आगर विधानसभा से भाजपा विधायक मधु गहलोत ने आज अपने बेटे के विवाह के साथ- साथ 61 कन्याओं की भी शादी करवाई, साथ ही साथ घर में काम आने वाले सभी सामानों का भी दान किया, बेटे के साथ- साथ विवाह के बाद विधायक ने कहा कि वो अपने आप को काफी ज्यादा भाग्यशाली मान रहे हैं.
विधायक ने दिखाई दरियादिली
आगर मालवा जिले की आगर विधानसभा के भाजपा विधायक मधु गेहलोत ने आज अपने बेटे के विवाह के साथ साथ 61 कन्याओं का भी विवाह करवाया, विधायक ने न सिर्फ 61 कन्याओ का विवाह करवाया बल्कि घर में काम आने वाले अनुमानित सभी सामान भी कन्यादान के रूप में दिए, इस तरह के विवाह के बाद विधायक अपने आपको भाग्यशाली मान रहें हैं.
विवाह के बाद आगर विधायक ने कहा कि उनकी कोई बेटी नहीं है, जब अपने बेटे का विवाह करना था तब उन्हें लगा की क्यों ना गरीब कन्याओं का भी विवाह करवाया जाय, बस फिर क्या था, विधायक ने बेड़ा उठाया और आगर मालवा जिले सहित आसपास की 61 गरीब कन्याओं का विवाह अपने बेटे के विवाह के साथ किया.
सभी कन्याओ को विवाह के साथ घर मे आवश्यक सामग्रियां भी कन्यादान के रूप में दी गई, पूरा विवाह गायत्री पद्धति से करवाया गया जहां विधायक खुद अपने पुत्र और पुत्र वधु के साथ कन्याओं के विवाह में बैठे नजर आए. बता दें कि विवाह के लिए दूल्हा और दुल्हन हेलिकाप्टर से आगर आये थे जहां पर अपने विवाह के साथ साथ इतनी गरीब के विवाह से विधायक पुत्र भी काफी खुश दिखाई दिए. बता दें कि हेलिकाप्टर से पहुंचने के बाद लोगों की नजरें हेलिकाप्टर पर भी गई, लोगों में काफी ज्यादा खुशी और उत्साह देखने को मिला. विधायक ने कन्याओं को शादी के बाद बेड, सिलेंडर सहित कई चीजें भी दी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!