नर्मदापुरम में रिश्वत का खेल; लोकायुक्त के हत्थे चढ़े PWD के सीनियर इंजीनियर, लाखों में कैश बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2357756

नर्मदापुरम में रिश्वत का खेल; लोकायुक्त के हत्थे चढ़े PWD के सीनियर इंजीनियर, लाखों में कैश बरामद

MP News: एमपी के नर्मदापुरम में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. यहां पर टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए PWD के सीनियर इंजीनियर को लाखों रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. जानिए टीम ने कैसे इस कार्रवाई को अंजाम दिया. 

नर्मदापुरम में रिश्वत का खेल; लोकायुक्त के हत्थे चढ़े PWD के सीनियर इंजीनियर, लाखों में कैश बरामद

MP News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि यहां पर PWD के सीनियर इंजीनियर आरसी तिरोल को 10 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बैतूल जिले के मुलताई एवं भैंसदेही में आठ सड़कों के निर्माण/टेंडर में समयसीमा को लेकर नर्मदापुरम डिविजन पीडब्ल्यूडी आरसी तिरोल ने 20 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल में कांट्रेक्टर ने शिकायत की थी, ऐसे में लोकायुक्त की टीम ने छापा मार कार्रवाई की और रिश्वत खोर सीनियर इंजीनियर को धर दबोचा. 

ऐसे पकड़ाया इंजीनियर 
नर्मदापुरम में लोक निर्माण विभाग के सीनियर इंजीनियर आरसी तिरोले को लोकायुक्त ने 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.  लोकायुक्त डीएसपी अनिल बाजपेई की टीम ने PWD के सीनियर इंजीनियर के बंगले पर छापा डाला जिसके बाद ये कार्रवाई की. बता दें कि बैतूल जिले के मुलताई एवं भैंसदेही में आठ सड़कों के निर्माण/टेंडर में समयसीमा को लेकर नर्मदापुरम डिविजन पीडब्ल्यूडी आरसी तिरोल ने 20 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी, पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल में कांट्रेक्टर ने शिकायत की थी.

जिसके बाद रुपए लेने की बात हुई, लोकायुक्त टीम प्लानिंग बनाकर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के बंगले पर पहुंची, ठेकेदार ने 10 लाख रुपए दिए, जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर रंगे हाथों पकड़ लिया, लोकायुक्त के छापे के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया. ऐसे में अब देखने वाली बात होती है कि इंजीनियर पर क्या एक्शन लिया जाता है. 

लोकायुक्त की टीम में डीएसपी अनिल बाजपेई, डीएसपी संजय शुक्ला, निरीक्षक नीलम पटवा, निरीक्षक उमा कुशवाह, प्रधान आरक्षक बृज बिहारी पांडे, आरक्षक राजेंद्र पवन, आरक्षक मनमोहन साहू शामिल हुए. जिन्होंने एकजुटता दिखाकर रिश्वतखोर इंजीनियर पर कार्रवाई की. बता दें कि इससे पहले भी कई जगहों पर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया था. 

(नर्मदापुरम से अभिषेक गौर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Manu Bhaker: CM मोहन ने दी मनु भाकर को ओलंपिक में मेडल जीतने पर बधाई, जानें ट्वीट में कही क्या खास बात?

Trending news