MP News: खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान लगी भीषण आग, 30 से अधिक लोग झुलसे; हालत गंभीर
Torch Procession in Khandva: खंडवा में देर रात 11 बजे मशाल जुलूस के दौरान आग लग गई. जिसके चलते 30 से अधिक लोग झुलस गए हैं. इस हादसे में बच्चे महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों का उपचार जारी है.
Torch Procession in Khandva: खंडवा में आतंकवाद के विरोध में निकले मशाल मार्च के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 30 से अधिक लोग झुलस गए हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को घर भेज दिया गया. वहीं, कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं.
दरअसल, खंडवा में एटीएस जवान सीताराम यादव समेत अन्य दो लोगों पर सिमी द्वारा आतंकी हमले के विरोध में यह मार्च निकाला जाता है. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस कार्यक्रम में हैदराबाद विधायक टी राजा सिंह भी शामिल हुए थे. खंडवा के बांबे बाजार क्षेत्र से मशाल मार्च निकाला जा रहा था, इसी दौरान बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि मार्च में शामिल मशालों में अचानक आग लग लगी और आग इतनी तेज फैली कि बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ गए.
एसपी ने कही ये बात
मशाल में ज्वलनशील पदार्थ होने से आग दूर तक फैली, जिसमें तीस से अधिक लोग घायल हो गए. चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया, घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. कम घायलों को प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया गया. वहीं गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज जारी है. गनीमत रही कि अब तक किसी की इस हादसे में जान नहीं गई. इस मशाल मार्च में महिला और बच्चे भी शामिल थे. कुछ महिलाएं भी हादसे का शिकार हुई हैं. इस पूरे मामले पर खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि मशाल मार्च के दौरान मशालों से आग भभक उठी, जिसके चलते तीस लोग घायल हुए है. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि मशालों में डीजल युक्त लकड़ी का बुरादा डाला गया था. जो भीड़ में धक्का-मुक्की की वजह से हवा में उड़ने लगी, यह बुरादे देखते ही देखते आग में बदल गएं. इस दौरान लोगों ने मशाल को अपने हाथों से फेंक दिया. मशाल को फेंकने से सड़क पर भी आग की ऊंची लपटे उठने लगी, इसके बाद भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस मशाल जुलूस में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल थें. हालांकि आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया. यह घटना गुरुवार देर रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है.
रिपोर्ट- प्रमोद सिन्हा खंडवा
ये भी पढ़ें- Bageshwar Dham: इन हिंदुओं को पदयात्रा में शामिल होने से धीरेंद्र शास्त्री ने रोका, ये बड़ी वजह आई सामने
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!