MP News: रतलाम जिले की सैलाना सीट से विधायक कमलेश डोडियार की गिरफ्तारी के बाद जमकर हंगामा हो रहा है, आदिवासियों में काफी ज्यादा आक्रोश है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि आदिवासी बड़ी संख्या में पैदल रतलाम की ओर निकले हैं, इसके अलावा सातरूंदा चौराहे पर प्रदर्शकारी आदिवासियों को पुलिस ने रोका तो प्रदर्शकारी सड़क पर लेट गए और जाम लगा दिया, वहीं रतलाम शहर में अंबेडकर प्रतिमा चौराहे पर भी आदिवासियों ने हंगामा किया. जानिए क्यों हुई विधायक की गिरफ्तारी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिहाई की कर रहे हैं मांग
सबसे ज्यादा आदिवासी बंजली हवाई पट्टी पर जुटे हुए हैं, जहां आदिवासियों का बड़ा जमावड़ा लगा हुआ और अब सभी आदिवासी बड़ी सख्या में बंजली हवाई पट्टी पर हैं. ये विधायक कमलेश्वर को रिहा करने की मांग कर रहे हैं और उन पर लगे प्रकरण को भी प्रशासन से वापस लेने की मांग पर डटे हैं, एडिशनल एसपी पुलिस बल के साथ मौके हैं और लगातार निष्पक्ष जांच कार्रवाई की बात कही है लेकिन आदिवासियों का हुजूम बढ़ता जा रहा है प्रदर्शन जारी है.


कर रहे थे आंदोलन 
बता दें कि आज सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने रतलाम में महाआंदोलन शुरू हुआ था विधायक कमलेश्वर डोडियार का 5 दिसम्बर को जिला अस्पताल में डॉक्टर चंद्रपाल सिंह राठौर से विवाद हुआ था इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से FIR दर्ज कराई गई थी. ऐसे में विधायक कमलेश्वर डोडियार अपने ऊपर हुई FIR को वापस लेने के लिए प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे. 


मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि विधायक कमलेश्वर डोडियार आदिवासियों के साथ बंजली हवाई पट्टी पर आंदोलन कर रह थे, इस आंदोलन के लिए उन्होंने प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी. ऐसे में प्रशासन ने पहुंचकर पहले बिना अनुमति के आंदोलन करने पर विधायक और उनके साथियों को चेतावनी दी. इसके बावजूद भी विधायक नहीं माने और अपने साथियों के साथ धरना देते रहे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!