MP Today Live News: रविवार 12 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में क्या हो रहा है? राज्य की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए zeempcg पर बने रहिए. आपको यहां पूरी जानकारी मिलेगी.
Trending Photos
)
MP Today Live Update: आज 12 अक्टूबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आउटसोर्स कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करेंगे. इन कर्मचारियों को दो साल बाद विरोध प्रदर्शन की अनुमति मिली है. आठ अलग-अलग संगठनों के कर्मचारी आज अंबेडकर पार्क में अपनी मांगों को लेकर एकत्रित होंगे. दूसरी ओर मुख्यमंत्री मोहन यादव लाडली बहनों के खातों में 29वीं किस्त की राशि ट्रांसफर करेंगे. इसके अलावा राज्य की राजनीतिक गतिविधियों से लेकर ज़िलों के स्थानीय अपडेट तक हर छोटी-बड़ी ख़बर पर हमारी नज़र रहेगी. साथ ही छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए zeempcg पर क्लिक करें.
आउटसोर्स कर्मचारियों का हल्ला बोल शुरू
आउटसोर्स कर्मचारियों का धरना शुरू हो गया है. दो साल बाद उन्हें धरना देने की अनुमति मिली है. उन्होंने अंबेडकर पार्क में डेरा डाल दिया है. आठ संगठनों के कर्मचारी एक साथ भोपाल पहुँचे हैं. उनकी माँग है कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर कार्यरत सभी अस्थायी, आउटसोर्स, अंशकालिक और संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए.
राज्यपाल मंगूभाई पटेल का कटनी दौरा
मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगु भाई पटेल कटनी जिले के दौरे पर पहुंचे जहां वह जिले के स्लीमनाबाद विकासखंड के हरदुआ ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की.
पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
बैतूल जिले में आज राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई. लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने जिला चिकित्सालय की महिला एवं बाल रोग इकाई में पोलियो बूथ पर नवजात शिशुओं को पोलियो की दो बूंद पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया.
भोपाल में आज आउटसोर्स कर्मचारी करेंगे हल्ला बोल
आउटसोर्स कर्मचारी आज भोपाल में प्रदर्शन करेंगे. दो साल बाद कर्मचारियों को प्रदर्शन की इजाजत मिली है. आज वे अंबेडकर पार्क में डेरा डालेंगे. आठ संगठनों के कर्मचारी एक साथ भोपाल आ रहे हैं. तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सभी अस्थायी, आउटसोर्स, अंशकालिक और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग. समान काम के लिए समान वेतन नीति तुरंत लागू करने की मांग या न्यूनतम वेतन 21,000 रुपये प्रति माह करने की मांग. नौकरियों में ठेका प्रथा, कंपनी राज और अस्थायी व्यवस्था पूरी तरह खत्म की जाए. बैंक ग्राहक सेवा केंद्रों से कंपनियों को हटाकर बैंक मित्रों को सीधे बैंक से जोड़ा जाए और नियमित वेतन दिया जाए. स्थानीय युवा राजस्व सर्वेक्षकों को मासिक वेतन तय कर नियमित रोजगार दिया जाए.
जबलपुर में डॉक्टर बनकर ठगी
जबलपुर में साइबर ठगों ने डॉक्टर का झांसा देकर 2.55 लख रुपए की ठगी की है. सुधीर नायक ने 4 अक्टूबर को पत्नी के इलाज के लिए बेस्ट न्यूरो सर्जन का नंबर कॉल किया कॉल पर उन्हें लिंक और एपीके फाइल भेजी गई. इस पर क्लिक करने के बाद उनका मोबाइल और बैंक खाता हैक हो गया.