MP News: मुरैना से एक बड़ी खबर आई है. यहां पर तेज रफ्तार की ट्रक ने ट्रॉली को टक्कर मारी दी. जिसकी वजह से दो कांवड़ियों की जान चली गई है. जबकि कई घायल हैं.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि यहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी. जिसकी वजह से दो कांवड़ियों की मौत हो गई है जबकि 15 कांवड़िये घायल हो गए हैं. हादसे के बाद कांवड़ियों ने चक्काजाम कर दिया है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचवाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है, घटना के बाद पुलिस की टीम अलर्ट मोड पर आ गई है.
कई कांवड़िये घायल
सावन का महीना चल रहा है. ये महीना भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए काफी पवित्र होता है. इस महीने में कांवड़िये कांवड़ यात्रा लेकर भोलेनाथ के दरबार में जाते हैं. देश भर में ये आलम देखा जाता है, हालांकि एमपी के मुरैना से कांवड़ियों से जुड़ी बुरी खबर सामने आई है. यहां पर एक तेज रफ्तार की अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से 2 कांवड़ियों की मौत हो गई और 15 कांवड़िये घायल हो गए. सूचना के बाद पहुंची पुलिस की टीम ने मृतक व घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर घायलों का इलाज जारी है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कांवड़िये सिहोंनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं.
घटना के बाद कांवड़ियों ने जाम लगाकक जमकर बवाल किया, बवाल को देखते हुए पुलिस एक्टिव मोड पर आ गई है और यहां पुलिल बल की तैनाती की गई तब जाकर किसी तरह स्थिति सामान्य हुई. हादसे को लेकर ASP अरविंद ठाकुर ने कहा, "देवरी गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक हादसा हुआ। एक कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी जिससे ट्रॉली पलट गई जिसमें 2 कांवड़ियों की मृत्यु हो गई और कुछ लोग घायल हुए हैं.
बता दें कि इससे पहले भी हादसे में कांवड़ियों की जान जा चुकी है, ऐसे में हादसे के बाद पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है.
(मुरैना से करतार सिंह राजपूत की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: MP Accident News: भोपाल में तेज रफ्तार बस का कहर, बाइक सवार चार लोगों को कुचला