MP News:छतरपुर में लुटेरी दुल्हन ने फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दिया. दुल्हन शादी के 15 दिन बाद घर से सोने-चांदी के जेवरात समेत 40 हजार रुपए लिए गायब हो गई है.
Trending Photos
Chhatarpur Bride: MP के छतरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के 15 दिन बाद दुल्हन ने फिल्मी अंदाज में एक कांड को अंजाम दिया है. दरअसल उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली इस दुल्हन की हरकत जान कर परिवार समेत घर का हर सदस्य सदमे में है. परिवार वालों का कहना है कि वे इस मामले में एक महीने से थाने का चक्कर काट रहे लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. घर में दुल्हन बनकर आई लड़की ने अपने पति समेत हम सभी को धोखा दिया और फरार हो गई.
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश की रहने वाली इस दुल्हन ने जो कारनामा किया इसके बारे में लड़के वालों ने सोचा भी नहीं था. दरअसल छतरपुर के हरपालपुर में एक दुल्हन ने शादी के 15 दिन बाद पूरे परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर घर से नकदी और जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गई. लड़के वालों के जब इस बात का पता चला तो मानो उनकी दुनियां इधर से उधर हो गई. जिस लड़की से घरवालों ने अपने लड़के की शादी कराई थी वही लुटेरी दुल्हन निकली. दूल्हे ने बताया कि उसकी शादी 21 जनवरी को उत्तर प्रदेश के राठ स्थित श्यामला देवी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से रागनी नाम के लड़की से हुई थी. रागनी के परिवार वाले शादी से पहले उसके घर आए थे और उन्होंने शादी का खर्च उठाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए भी लिए थे.
लुटेरी दुल्हन हुई फरार
दुल्हे ने आगे बताया कि 5 फरवरी की रात को रागनी ने पूरे परिवार के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया था. जब सभी बेहोश हो गए तो वह दूसरी मंजिल से साड़ी के सहारे उतरकर भाग गई थी. अगली सुबह होश आने पर हम सभी को इस कांड के बारे में पता चला. संदेह होने पर जब हमने घर के सामानों को देखा तो पाया कि घर से सोने-चांदी के जेवरात समेत 40 हजार रुपए भी गायब थे. जिसके बाद से हमने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने ली रिश्वत
पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसने 7 फरवरी को इस घटना के बारे में थाने में शिकायत दर्ज किया था लेकिन, थाना प्रभारी ने आरोपियों को पकड़ने के नाम पर उससे दलालों के माध्यम से 20 हजार रुपए रिश्वत ले ली. जिसके बाद पुलिस ने 181 पर दर्ज शिकायत को जबरन बंद करा दिया. पीड़ित ने आगे बताया कि मामले में अबतक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.