MP Panchayat Chunav 2021: आरक्षण के मुद्दे पर क्या बोला चुनाव आयोग
Advertisement

MP Panchayat Chunav 2021: आरक्षण के मुद्दे पर क्या बोला चुनाव आयोग

चुनाव के लिए 71398 कुल मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 9 जिलों हरदा, निवाड़ी, इंदौर, ग्वालियर भोपाल में एक चरण में चुनाव होंगे. जबकि 7 जिलों में 2 चरणों में होंगे जिनमें बुरहानपुर, जबलपुर, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, श्योपुर, देवास हैं. बाकि 36 जिलों में अगले राउंड में होंगे.

MP Panchayat Chunav 2021: आरक्षण के मुद्दे पर क्या बोला चुनाव आयोग

भोपाल: राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार तीन चरणों में चुनाव होंगे. आज से ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है. पंचायत चुनाव ईवीएम से होंगे. 6 जनवरी, 28 जनवरी, 16 फ़रवरी को मतदान होंगे. जबकि 23 फरवरी को अंतिम परिणाम की घोषणा होगी.

MP पंचायत चुनाव 2021: जानिए कब होगा मतदान, कब आएगा रिजल्ट, जाने महत्वपूर्ण जानकारी

चुनाव के लिए 71398 कुल मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 9 जिलों हरदा, निवाड़ी, इंदौर, ग्वालियर भोपाल में एक चरण में चुनाव होंगे. जबकि 7 जिलों में 2 चरणों में होंगे जिनमें बुरहानपुर, जबलपुर, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, श्योपुर, देवास हैं. बाकि 36 जिलों में अगले राउंड में होंगे.

वहीं आरक्षण के मामले राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसका काम चुनाव कराना है. जिनको कोर्ट जाना है वो वहां, कोर्ट जो आदेश देगा हम वैसा काम करेंगे. 

MP Panchayat Election पर भी फंसा पेंच! High Court ने सरकार से मांगा जवाब

WATCH LIVE TV

Trending news