MP Panchayat election 2021: जानिए आपके जिले में कब होगा मतदान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1040730

MP Panchayat election 2021: जानिए आपके जिले में कब होगा मतदान

मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित होंगे, जिसका का ऐलान हो गया है. यहां जानिए आपके जिले में कब चुनाव होगा.

MP पंचायत चुनाव 2021

भोपालः मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है, चुनाव का ऐलान होते ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. खास बात यह है कि कोरोना के चलते इस बार पंचायत चुनाव कोविड गाइडलाइ के हिसाब से ही होंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि एमपी में तीन चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. ऐसे में किस चरण में किस जिले में चुनाव होंगे, इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं. 

पहला चरण के जिले 
मध्य प्रदेश में पहले चरण के चुनाव 6 जनवरी को आयोजित कराए जाएंगे, जिसमें 9 जिलों को शामिल किया गया है, इन जिलों में जिला पंचायत, जनपद और सरपंचों के चुनाव होंगे, पहले चरण के जिलों में राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, हरदा, निवाड़ी, अलीराजपुर, पन्ना, नरसिंहपुर और दतिया जिले में चुनाव होंगे. 

दूसरा चरण के जिले 
वहीं दूसरे चरण में होने पंचायत चुनावों के लिए सात जिलों को शामिल किया गया है. इन जिलों में जबलपुर, देवास, अनूपपुर, श्योपुर, सिंगरौली, बुरहानपुर और उमरिया जिला शामिल हैं. इन सभी जिलों में 28 जनवरी को वोटिंग होगी. दूसरे चरण में सबसे कम जिले शामिल है. 

तीसरे चरण के जिले 
तीसरे और आखिरी चरण के चुनाव 16 फरवरी को आयोजित होंगे, इस चरण में सबसे ज्यादा जिले शामिल हैं, इन जिलों में डिंडौरी, कटनी, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, रीवा, आगर-मालवा, मंदसौर, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा, खरगोन, खंडवा, धार, झाबुआ, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, बैतूल, शहडोल, भिंड, मुरैना, सीधी, सतना और होशंगाबाद जिलों में तीसरे चरण में चुनाव होंगे. 

पंच और सरपंच के चुनाव मतपत्रों से आयोजित कराए जाएंगे, जबकि जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्यों के चुनाव ईवीएम मशीनों से संपन्न कराए जाएंगे. प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी और चार मतदान अधिकारी मौजूद रहेंगे. चुनाव का ऐलान होते ही तैयारियां और तेज हो जाएगी.

ये भी पढ़ेंः MP पंचायत चुनाव 2021: जानिए कब होगा मतदान, कब आएगा रिजल्ट, जाने महत्वपूर्ण जानकारी

WATCH LIVE TV

Trending news