MP News: एमपी के पानसेमल में एक ऐसा परिवार रहता है जो आम लोगों से बहुत अलग है. देखने में तो ये हमारे जैसे ही हैं लेकिन उनके हाथ-पैरों की उंगलियां सभी को हैरान कर देती है. 5 सदस्यों वाले इस परिवार के कुल 20 नहीं बल्कि 21, 23, और 24 उंगलियां हैं.
Trending Photos
Barwani News: मध्य प्रदेश के बड़वानी से एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बात किसी घटना या क्राइम की नहीं बल्कि ऐसे परिवार की है जो बिल्कुल ही अजब-गजब है. शायद ही आपने पहले कभी ऐसे परिवार को देखा होगा जिसके कुल 20 नहीं बल्कि 21, 23, और 24 उंगलियां हैं. ये बात कोई काल्पनिक या कहानियां नहीं बल्कि सच है. पानसेमल में एक ऐसा ही अजीबो-गरीब परिवार रहता है जिनकी पीढ़ी दर पीढ़ी उंगलियां बढ़ती जा रही हैं. हैरानी की बात तो ये है कि जहां आम इंसानों की कुल 20 उंगलियां होती हैं वहीं इस पटेल परिवार की उंगलियां मानो बोनस में मिली हो.
20 से ज़्यादा उंगलियों वाला परिवार
पानसेमल के ग्राम देवधर का रहने वाला पटेल परिवार देश के आठवें अजूबे से कम नहीं है. जहां धरती पर जन्म लेने वाले हर इंसान की कुल उंगलियों की गिनती 20 होती है वहीं इस परिवार को कुदरत ने अनोखा उपहार दिया है. अब कुछ लोग इसे कुदरत का करिश्मा कहेंगे और कुछ वंशानुगत (hereditary) का अजूबा लेकिन अगर इसे साइंटिफिकली देखा जाए तो अक्सर हमें हमारे पूर्वजों से वंशानुगत हमें बहुत कुछ मिलता है, जैसे की उनकी तरह नैन-नक्श, कद-काठी, रूप-रंग, स्वभाव और कई बार रोग भी. ठीक उसी प्रकार वंशानुगत के परिणाम स्वरूप इस अजूबे परिवार में उंगलियों की संख्या बढ़ती जा रही है.
उंगलियों से कोई परेशानी नहीं
आमूमन हमारे शरीर की उगंलियों पर जब कभी चोट लग जाता है तो उनके काम करने की क्षमता अधिक नहीं रह जाती लेकिन 21..22..24.. उगलियां लिए इस परिवार का कहना है कि उन्हें कभी भी अपने एक्स्ट्रा उंगलियों की वजह से दिक्कत या परेशानी महसूस नहीं हुई है नाही उन्हें अपने इस हाल के लिए लोगों द्वारा कही अटपटी बातों का फर्क पड़ता है. हाथों-पैरों में 20 से ज़्यादा उंगलियां होने के बाद भी परिवार के लोग अपने कामों को बड़े ही आसानी से कर लेते हैं.
डॉक्टरों का क्या कहना
वैसे तो ऐसे मामले बहुत अधिक देखने को नहीं मिलते लेकिन अगर इसे मेडिकल के नजरिए से देखा जाए तो डॉक्टरों का कहना होता है कि, एक्स्ट्रा उंगलियों का होना कोई नुकसान की बात नहीं, लेकिन अगर चाहे तो इसे सर्जरी की मदद से निकलवाया जा सकता है. मेडिकल टर्म में उंगली का उंगली से जुड़ा होना सिनडेक्टली और उंगली से अलग होने पोलिडेक्टली कहा जाता है. कुछ लोग अपने इस कंडीशन को अपना लेते है तो कुछ झिझक के मारे इनकी सर्जरी करवा लेते हैं.