आकाश द्विवेदी/भोपाल: MP PCC चीफ कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर किसानों की आय को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर CM शिवराज पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही प्रदेश में बड़ी संख्या में किसानों को डिफॉल्टर बनाने का आरोप लगाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में घटी है किसानों की आमदनी
PCC चीफ कमलनाथ ने ट्वीट किया- मुख्यमंत्री शिवराज जी आज आपने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में रीवा में घोषणा की कि मध्य प्रदेश में किसानों की आमदनी दोगुनी से अधिक हो गई है. मध्य प्रदेश विधानसभा में आपके वर्तमान कार्यकाल में विधायकों ने अनेक बार किसानों की आमदनी दोगुनी होने को लेकर सवाल पूछा गया है, लेकिन एक सवाल के उत्तर में भी किसानों की आमदनी दोगुनी होने की बात आपकी सरकार ने नहीं बताई. 22 मार्च 2022 को कृषि पर बनी स्थाई समिति ने संसद में अपनी रिपोर्ट पेश कर बताया था कि मध्य प्रदेश के किसानों की मासिक आय 9740 रुपए से घटकर 8339 रुपए हो गई है.


ये भी पढ़ें- Modi in MP: CM शिवराज ने किया PM मोदी का अभिनंदन, कहा- MP को विकास के नए आयम दिए


कमलनाथ ने की रिपोर्ट की मांग


कमलनाथ ने आगे मांग करते हुए ट्वीट किया- मैं आपसे जानना चाहता हूं कि वह कौन सी रिपोर्ट और कौन सा अध्ययन है, जिसके आधार पर आपने किसानों की आमदनी दोगुनी से अधिक होने का दावा किया है. कृपया उस रिपोर्ट को सार्वजनिक कीजिए. अगर मध्य प्रदेश के किसान उस रिपोर्ट को सत्य मान लेंगे तो मैं स्वयं आपका अभिनंदन करूंगा.क्योंकि सच्चाई यह है कि आपने मध्य प्रदेश के 34 लाख से अधिक किसानों को डिफाल्टर बना दिया है.


 



किसानों के ऊपर किया अत्याचार
कमलनाथ ने अपने ट्वीट में CM शिवराज पर तीखा हमला बोलते हुए लिखा कि- आपने किसान कर्ज माफी बंद करके किसानों के ऊपर अत्याचार किया है. आपने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दिया जाने वाला बोनस समाप्त कर दिया है. आपने ओलावृष्टि और अतिवृष्टि के शिकार हुए किसानों को आज तक मुआवजा नहीं दिया है. मध्य प्रदेश के इतिहास में आपसे ज्यादा किसान विरोधी मुख्यमंत्री कोई नहीं हुआ है.