MP के इस जिले में एक्टिव थे 'बंटी-बबली', पुलिस हुई हैरान, फिर एक क्लू से खुला पूरा राज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2770012

MP के इस जिले में एक्टिव थे 'बंटी-बबली', पुलिस हुई हैरान, फिर एक क्लू से खुला पूरा राज

MP News: मध्य प्रदेश के एक शहर में पिछले कुछ दिनों से 'बंटी-बबली' सक्रिए थे, एक बाद एक कई मकानों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी, ऐसे में पुलिस भी लगातार इनकी तलाश में जुटी थी, जहां एक क्लू से दोनों पता चला.

मध्य प्रदेश की खबरें
मध्य प्रदेश की खबरें

Bunty Babli Gang: रील लाइफ के चर्चित 'बंटी और बबली' के कैरेक्टर से तो वाकिफ होंगे ही कि कैसे ये जोड़ी चोरी पर चोरी कर हड़कंप मचा देती है. ये तो रील लाइफ की स्टोरी थी, लेकिन मध्य प्रदेश के एक शहर में पिछले कुछ दिनों से रील लाइफ की यह स्टोरी रियल लाइफ में भी चल रही थी. जहां बंटी बबली असल जिंदगी में सनसनी फैलाये हुए थे, जिससे आम लोग परेशान तो थे ही पुलिस भी उनको लेकर हैरान हो गई थी, क्योंकि कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. लेकिन ज्यादा दिनों तक इनका यह खेल चला नहीं क्योंकि पुलिस को एक ऐसा क्लू मिला जिससे उलझा हुआ यह मामला एक झटके में सुलझ गया. 

सागर शहर में एक्टिव थे 'बंटी-बबली'

मामला सागर शहर का है. यहां के मकरोनिया थानां क्षेत्र के पाश कालोनी इलाको में पिछले महीने भर से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी, चोरियां भी मामूली नहीं बल्कि लाखों की हो रही थी, सूने घरों से सोने चांदी के जेवरात के साथ नगद पर हांथ साफ किये जा रहे थे. पुलिस के लिए ये चोरियां परेशानी का सबब बनी थी, क्योंकि चोरों की जानकारी नहीं मिल रही थी. मकरोनिया पुलिस ने इसे चुनौती मानते हुए जांच पड़ताल की तो इलाके के तमाम सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया, हफ्ते भर तक लगातार कैमरों की पड़ताल करने पर एक लड़का और एक लड़की इन फुटेज में कई बार दिखाई दिये, दोनो हाई प्रोफाइल बैग पीठ पर टांगे नजर आ रहे थे. जो पहली नजर में देखने पर कोई कालेज स्टूडेंट या नौकरी पेशा ही लग रहे थे, लेकिन असलियत कुछ और निकली, जब एक दूसरे फुटेज में ये साधारण छात्र नहीं बल्कि शातिर चोर नजर आए. 

ये भी पढे़ंः अब 7 दिनों चलेगी मध्य प्रदेश की यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन, 26 मई से होगी व्यवस्था 

इसमे साफ दिख रहा है कि लड़की मकान के बाहर है और लड़का बीच-बीच में घर के अंदर बाहर आ जा रहा था. इस दौरान लड़का बाहर आता है और लड़की से बात करता है और फिर अंदर चला जाता है, ये वहीं घर था जिसमें लाखों की चोरी हुई थी, इस वीडियो से पुलिस को मामला साफ हो गया कि चोर और कोई नहीं बल्कि यही दोनों थे. अब पुलिस के सामने इन दोनों की तलाश करना टास्क था और पुलिस ने सायबर सेल की मदद से ये पता लगा लिया कि ये कौन हैं और मालूम चला कि दोनो सगे भाई बहिन है, जिनके नाम पंकज भार्गव और उसकी बहन का नाम रितिका उर्फ मोनिका भार्गव था, दोनों मकरोनिया इलाके में ही रहेत थे और इसी इलाके के सूने घरों को निशाना बनाया करते थे. 

बंटी गिरफ्तार बबली फरार

पुलिस ने बंटी मतलब पंकज को गिरफ्तार कर लिया जबकि बबली यानी रितिका फरार हो गई, पुलिस ने पंकज के पास से सोने चांदी के जेवरात बरामद किये हैं, वही उसकी बहन की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है.  मकरोनिया थानां प्रभारी रावेन्द्र सिंह चौहान के मुताबिक अब तक पंकज ने तीन बड़ी चोरियों का कबूला है, जबकि पूंछतांछ में और चोरियों के खुलासे की उम्मीद है, वहीं पुलिस ये भी पता लगा रही है कि ये सिर्फ बंटी बबली भर हैं या इनकी कोई और भी बड़ी गैंग है

सागर से महेंद्र दुबे की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः MP में महलों में होगी पर्यटकों की मेहमाननवाजी, हेरिटेज होटल में बदलेंगे यह महल-किले

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;