यूपी की सवारी, एमपी की एम्बुलेंस, यहां स्वास्थ्य सेवा के नाम पर चल रहा गंदा 'धंधा'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2756438

यूपी की सवारी, एमपी की एम्बुलेंस, यहां स्वास्थ्य सेवा के नाम पर चल रहा गंदा 'धंधा'

MP News: यूपी के मिर्जापुर में मध्य प्रदेश की एम्बुलेंस देख लोग तब हैरान हुए जब उसमें मरीज नहीं बल्कि लोकल सवारी लदे हुए थे. पता चला कि ये नि:शुल्क सेवा हजारों रूपये में मरीज नहीं बल्कि सवारी ढो रही है.

 

singrauli news
singrauli news

Singrauli ambulance News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाली एम्बुलेंस सवारी ढोने का काम कर रही है. बकायदा उत्तर प्रदेश के लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है जिसके लिए सवारियों से अच्छी खासी रकम भी वसूली जी रही है. मामले की पोल तब खुली जब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल होने लगा. 

क्या है पूरा मामला
ये पूरी घटना एमपी के सिंगरौली जिले की है, जहां नि:शुल्क 108 एम्बुलेंस सेवा का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. चितरंगी क्षेत्र की जननी-2 एम्बुलेंस एमपी में मरीजों की सेवा करने के बजाय यूपी के सवारियों को ढोते हुए दिखाई दी है. सवारियों को उनके गंत्वय तक पहुंचाने के लिए 5 हजार तक वसूले जा रहें हैं. यूपी के स्थानीय लोगों ने इस एम्बुलेंस को मिर्जापुर में देखा जिसके बाद से इसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, जहां से यह घटना प्रशासन के सामने आई है.

एम्बुलेंस या प्राइवेट टैक्सी
वीडियो सामने आने के बाद एम्बुलेंस सेवा की इस हालत पर कई बड़े सवाल उठाए जा रहे हैं. सवारियों से लदे एमपी की एम्बुलेंस को यूपी में देख हर कोई हैरान है. हर किसी के मन में एक ही प्रश्न उठ रहे कि मध्य प्रदेश नंबर प्लेट की एम्बुलेंस यूपी में प्राइवेट टैक्सी का काम क्यों कर रही है?

मामले की हो रही जांच 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो वायरल होते ही डिस्ट्रिक मैनेजमेंट ऑफिसर ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एंबुलेंस चालक से पूरी घटना को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है और आने वाले दिनों में इस घटना के तह तक जांच करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब 108 को लेकर ऐसे मामले सामने आए हैं, तकरीबन हर महीने ही 108 को लेकर नई-नई शिकायतें सामने आती रहती है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि एम्बुलेंस के दुरुपयोग के पीछे प्रबंधन का भी हाथ है जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है.

Trending news

;