MP News-मध्यप्रदेश में अब से कॉलेजों में शिक्षकों को छह घंटे का समय बिताना और ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी. अगर ऑनलाइ उपस्थिति नहीं लगी तो वेतन में कटौगी होगी.
Trending Photos
Madhya Pradesh News-मध्यप्रदेश में कॉलेजों में शिक्षकों समेत अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति ऑनलाइन अनिवार्य कर दी गई है. अब से इसकी रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी जाएगी. ऐसे में अगर ऑनलाइन उपस्थिति नहीं लगती है तो वेतन में कटौती की जाएगी. इसी को लेकर उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से कई बाद आदेश जारी हो चुका है. एक बार फिर विभाग ने सभी कॉलेज के प्राचार्यों को आदेश जारी कर प्राध्यापकों सहित ग्रंथपाल, लाईब्रेरियन और अतिथि विद्वानों उपस्थिति सार्थक एप से लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
सार्थक एप पर लगेगी उपस्थिति
फिलहाल ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि ऐप पर मिली उपस्थिति के अनुसार ही वेतन जारी होगा. इस प्रक्रिया में दूर-दराज के कॉलेजों में समस्या आ रही है, क्योंकि वहां इंटरनेट नहीं होने की वजह से सार्थक ऐप पर उपस्थिति नहीं लग पा रही है. इसके अलावा फेस रीडिंग भी नहीं हो पा रही है. वहीं कई कॉलेजों में सार्थक ऐप से उपस्थिति पूरी हो रही है.
कलेक्टर को भेजी जाएगी रिपोर्ट
कॉलेज के प्राचार्य सार्थक एप के माध्यम से एक हैशबोर्ड तैयार करेंगे. इसमें कॉलेज की आईडी से लॉगिन करने के बाद डाटा एनालिटिक्स दिखेगा. उस डाटा को कलेक्टर और उनके संभागीय आयुक्त को शिक्षकों की उपस्थिति भेजना होगा. सभी की उपस्थिति की कैलकुलेशन जिले के एम्प्लाईज के उपस्थति मार्क करने से किया जाएगा. इसमें आने और जाने का समय दोनों लगाना पड़ेगा.
6 घंटे होगी उपस्थिति
विभाग की तरफ से जो आदेश जारी किया गया है उसके मुताबिक, शिक्षक, खेल अधिकारी, लाइब्रेरियन, अतिथि विद्वान को कॉलेज में यूजीसी के नियम के तहत उपस्थित रहना होगा. यूजीसी के नए नियम के तहत शिक्षकों की उपस्थिति यानी आने आर जाने का समय छह घंटे किया है. नियमानुसार, सभी को 6 घंटे तक कॉलेजों में रुकना होगा. इससे कम समय होने पर वेतन काटा जा सकता है.
सोर्स-मीडिया रिपोर्ट्स
यह भी पढ़े-शाला प्रवेश उत्सव या मजदूरी?, पहले दिन बच्चों से झाड़ू, फावड़ा चलवाया
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!