Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2956946

MP Live News: करवाचौथ पर पत्नी की डंडे से पिटाई, इंदौर में सनसनीखेज हत्याकांड

MP News Live Update: आज 11 अक्टूबर को मध्यप्रदेश की राजनीति से लेकर अपराध तक की हर बड़ी खबर अब आपको मिलेगी एक ही जगह. छोटे जिलों से लेकर बड़े शहरों तक की ताजा अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिए ZEE MP-CG के साथ.

मध्य प्रदेश की खास खबरें
मध्य प्रदेश की खास खबरें

MP News Today Live: मध्य प्रदेश में आज कई खबरें चर्चा में हैं, जिनमें राजनीति, अपराध और मौसम से जुड़ी कई बड़ी खबरें शामिल हैं. इसके अलावा, चाहे भोपाल की राजनीतिक हलचल हो या जिलों के स्थानीय अपडेट, हर छोटी-बड़ी हलचल पर नज़र रखी जा रही है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की पल-पल की ताजा घटनाओं की जानकारी भी आपको मिलेगी. ऐसे में राज्य की हर ब्रेकिंग न्यूज़ या बड़ी खबर जानने के लिए ZEE MP-CG से जुड़े रहें.

करवाचौथ पर महिला की पिटाई

नरसिंहपुर में करवाचौथ का व्रत खोलने ससुराल पहुंची महिला की पति और ससुरालवालों ने पिटाई कर दी. पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुरालवालों ने उसे घसीटा, इसके बाद रस्सी से बांध दिया. पति ने डंडे से पिटाई की, इसके बाद अन्य लोगों ने मारपीट की.

Add Zee News as a Preferred Source

भोपाल में लव जिहाद
भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दो हिंदू युवतियां करवा चौथ मनाने के लिए नर्मदापुरम से आईं. दोनों युवतियां मुस्लिम युवक जेहद उद्दीन और जैद नाम के युवकों से मिलने के भोपाल पहुंची. जहां निजी होटल में युवतियां मुस्लिम युवकों के साथ ठहरी हुईं थीं. निजी होटल में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने दबीश देकर उन्हें पकड़ा.

इंदौर में सनसनीखेज वारदात
इंदौर में मौसेरे भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी. युवक ने किसी विवाद को लेकर दोस्तों के साथ मिलकर धारदार हथियार से दुर्गेश पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक की तलाश की जा रही है. 

भिंड में छात्रवृत्ति योजना में घोटाला

भिंड जिले में छात्रवृत्ति योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें 25 लाख रुपये से अधिक की राशि को स्कूल शिक्षक और कियोस्क संचालकों के माध्यम से फर्जी तरीके से हड़प लिया गया. घोटाले का खुलासा तब हुआ जब ऑडिट रिपोर्ट में छात्रवृत्ति की राशि फर्जी खातों के माध्यम से बार-बार भुगतान किए जाने की जानकारी मिली. मामले के सामने आने के बाद कलेक्टर भिंड ने जांच समिति गठित कर जांच करवाई, जिससे घोटाले की परतें खुलती चली गईं.

बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, 1 घायल
पुजारीकांकेर, थाना उसूर, जिला बीजापुर में IED ब्लास्ट की घटना हुई. सुरक्षा बलों की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी. ड्यूटी के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से कोबरा 206 के एक जवान को मामूली चोटें आईं. घायल जवान को सुरक्षित रूप से निकालकर बेहतर उपचार के लिए उच्च केंद्र भेजा जा रहा है. घायल जवान की स्थिति सामान्य है और खतरे से बाहर है.

खरगोन में स्कूली बस पलटी
मध्य प्रदेश के खरगोन में भीकनगांव थाना क्षेत्र के गोविन्दपुरा के पास एक अनियंत्रित स्कूल बस पलट गई, जिसमें करीब एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हुए. सभी बच्चों को भीकनगांव अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बच्चों को मामूली चोटें आई हैं और बड़ी दुर्घटना टल गई. बस भीकनगांव और आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर ज्ञानदीप स्कूल जा रही थी

मंत्रियों के साथ वन-टू-वन बैठक
राजधानी भोपाल में सीएम मोहन यादव आज मंत्री-विधायकों के साथ समीक्षा बैठक करें. इस मौके पर सीएम मोहन मंत्रियों के साथ विभागवार कामकाज को लेकर वन-टू-वन बैठक भी करेंगे. इसके अलावा, अलग-अलग विभागों के मंत्रियों के कामों का आंकलन भी किया जाएगा. वहीं उसी के आधार पर मंत्रियों की ग्रेडिंग तय होगी. इसके लिए जल्द चर्चा के लिए तारीख घोषित की जाएगी. 

DSP के साले की मौत में खुलासा
भोपाल में DSP के साला पिटाई से उदित की मौत का मामला सामने आया है. शॉर्ट PM रिपोर्ट में मौत का कारण पैंक्रियाज फटने से बताया गया है. मारपीट करने वाले आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को निलंबित किया गया है. उदित B.Tech फाइनल ईयर का छात्र था और 3 दिन पहले बेंगलुरु से नौकरी की तलाश में आया था. शरीर पर 16 जगह मारपीट के निशान मिले. पिपलानी पुलिस ने अभी तक आरोपित आरक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की है.

चैतन्य की जेल में मनेगी दीवाली
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में ईडी की विशेष अदालत ने चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड 24 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. चैतन्य बघेल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे हैं. ईडी ने मामले की जांच के लिए अतिरिक्त समय मांगा, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया.

रायपुर की बाघिन की गुजरात में मौत
राजधानी रायपुर की 8 साल की बाघिन बिजली की गुजरात के वनतारा में इलाज के दौरान मौत हो गई. बेहतर इलाज के लिए इसे मंगलवार को रायपुर जंगल सफारी से गुजरात के वनतारा भेजा गया था. बिजली किडनी और गर्भाशय की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी. वनतारा के सोशल मीडिया अकाउंट से बाघिन की मौत की जानकारी साझा की गई.

देवास जिले का जवाल शहीद
अरुणाचल प्रदेश में सैन्य अभ्यास के दौरान देवास जिले के टोंकखुर्द तहसील के संवरसी गांव निवासी नायक संजय मीणा शहीद हो गए. उनके पार्थिव शरीर को आज सुबह दिल्ली से राजकीय सम्मान के साथ इंदौर लाया गया, जहां विमानतल पर सोनकच्छ विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

शराब की जिद ने छीनी जिंदगी
राजधानी रायपुर में देर रात एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. खम्हारडीह सरकारी शराब भट्टी के गार्ड संदीप पटेल की रॉड से मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी भींगराज बघेल शराब भट्टी बंद होने के बाद शराब देने की जिद कर रहा था और इसी विवाद में उसने गार्ड की हत्या कर दी. खम्हारडीह थाना पुलिस ने आरोपी भींगराज बघेल को गिरफ्तार कर लिया है.

भिंड हाईवे पर हादसा टला
भिंड-इटावा हाईवे 719 पर बीती शुक्रवार रात तेज रफ्तार और शराब पीकर चलाए जा रहे ट्रक के घर में घुसने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि घर के अंदर करवा चौथ की पूजा कर रही महिलाएं बाल-बाल बच गईं. परिवार और स्थानीय लोगों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी, और घायल चालक को जिला अस्पताल भिजवाया गया.

TAGS

Trending news