MP Vidhansabha: मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक ने परिवार की सुरक्षा का मुद्दा उठाया तो एक मंत्री इस मामले में रो पड़े, जिससे यह मामला चर्चा में बना हुआ है.
Trending Photos
Congress MLA Abhay Mishra: मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के आठवें दिन भी बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों में तीखी तकरार देखने को मिली, लेकिन इस दौरान एक ऐसा वाकया भी देखने को मिला जो अब चर्चा में आ गया है. दरअसल, विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस के एक विधायक ने अपनी परिवार की सुरक्षा का मुद्दा उठाया तो जवाब देते वक्त मंत्री भावुक हो गए और मामले में उच्च स्तरीय जांच की बात कही है. लेकिन मंत्री का भावुक होना चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि बताया जा रहा है कि मंत्री के बेटे पर भी एक केस हैं, इस मुद्दे पर भी सदन में बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली.
रो पड़े मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल
दरअसल, रीवा जिले की सेमरिया विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने अपने बेटे पर दर्ज केस का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा 'अब उनका चुनाव लड़ना भी अपराध हो गया है, क्योंकि थाना चोरहटा में उनके बेटे विभूति नारायण मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.' कांग्रेस विधायक के सवाल का जवाब राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने दिया, लेकिन इस दौरान वह भावुक हो गए. मंत्री ने कहा 'मामले की उच्च स्तरीय जांच के साथ टीआई को भी सस्पेंड करने की बात कही. क्योंकि परिवार से जुड़ा मसला हो तो केस के निराकरण के लिए दूसरे रास्ते हो सकते हैं. लेकिन कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के मामले में दोनों अधिकारी एक नहीं थे, रिपोर्ट हीरामणि पटेल ने की थी जबकि जांच राजेश तिवारी के पास थी. इसलिए भोपाल से उच्च स्तरीय टीम भेजकर मामले की जांच करवाई जाएगी.'
मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा 'किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा, क्योंकि पुलिस का मनोबल बना रहे, इसलिए संबंधित अधिकारी को जिले से हटाकर जांच करा ली जाएगी.' जिसके बाद यह मामला चर्चा में बना हुआ है.
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि मंत्रीजी को शायद अपनी आपबीती याद आ गई होगी, इसलिए वह भावुक हो गए, क्योंकि दो महीने पहले उनके बच्चे पर भी मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसे वह मंत्री होते हुए भी नहीं रुकवा पाए थे, शायद वहीं ध्यान आ गया होगा, इसलिए वह भावुक हो गए. बता दें कि नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे पर भोपाल में एक मामला दर्ज हुआ था.
बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश में गृहविभाग की जिम्मेदारी सीएम मोहन यादव के पास ही है, लेकिन विधानसभा में गृह विभाग से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ेंः MP के मंत्री बोले-रेत माफिया नहीं पेट माफिया हैं, उसी के लिए काम कर रहे हैं
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!