MP Weather: दिसंबर के पहले ही दिन एमपी का मौसम बदला, इन जिलों में बारिश के आसार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1038238

MP Weather: दिसंबर के पहले ही दिन एमपी का मौसम बदला, इन जिलों में बारिश के आसार

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया और अरब सागर में तैयार हो रहे दूसरे लो-प्रेशर के कारण प्रदेश में बादल छाए हैं. 

सांकेतिक तस्वीर

प्रमोद शर्मा/भोपाल: मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया और अरब सागर में तैयार हो रहे दूसरे लो-प्रेशर के कारण प्रदेश में बादल छाए हैं. मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार से प्रदेश में बारिश शुरू होगी. वहीं इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल संभागों में कहीं-कहीं अच्छी बारिश होगी, जबकि भोपाल में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है.ट

भोपाल एयरपोर्ट के आसपास से मांस-मछली की दुकानें हटेंगी, जानिए क्यों लिया ये फैसला

1 से 3 दिसंबर तक बारिश
होने वाली बारिश के कारण धुंध और कोहरा छाने से विजिबिलिटी एक किलोमीटर से कम हो सकती है. यह स्थिति 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक रहेगी. बादल छंटने के बाद अचानक से रात का पारा नीचे आएगा. जिससे ठंड भी बढ़ेगी हालांकि, अधिकतम तापमान ज्यादा नीचे नहीं आएगा.

इन जगहों को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग (MP Weather Cloud) के मुताबिक, MP में 1 से 3 दिसंबर तक बादल छाने, मावठे गिरने और धुंध छाने की भी संभावना है. वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पश्चिमी मध्यप्रदेश यानी ब्यावरा, अलीराजपुर, उज्जैन, झाबुआ, राजगढ़, गंजबासौदा, बारासिवनी, इंदौर, शाजापुर, देवास, धार, रतलाम, सीहोर में 1 दिसंबर, जबकि, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और पूर्वी मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना में 2 दिसंबर से बादल छाने और बारिश के आसार है.

Gold Rate Today: 10 ग्राम सोने के भाव में आज फिर आई गिरावट, जानें आज कितना सस्ता हुआ

इस कारण अच्छी बारिश
बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर के कारण बुंदेलखंड, महाकौशल, विंध्य और भोपाल के आसपास बादल छाने के साथ गरज-चमक की स्थिति रहेगी. इसके साथ ही अरब सागर में बन रहे लो-प्रेशर के कारण उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभागों के साथ इंदौर संभागों में ज्यादा पानी गिर सकता है.

WATCH LIVE TV

Trending news