MP Ka Mausam: मध्य प्रदेश में आंधी-पानी ने भयंकर तबाही मचाई हुई है. तेज हवा और बारिश से जुड़ी सागर जिले से बड़ी घटना सामने आई है, जहां हवा का झोंका इतना तेज था, कि छप्पर के साथ दो बच्चे में हवा में उड़ गए.
Trending Photos
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में तेज आंधी-पानी का दौर चल रहा है. भोपाल, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर और झाबुआ में तेज आंधी के साथ बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. भंयकर आंधी के कारण कई जगह घरों की चद्दरें उड़ गईं, पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर पड़े. वहीं, सागर में इस दौरान बड़ी घटना घटी है. जहां तेज हवाओं के कारण छप्पर तो उड़ा ही उसके साथ में दो बच्चे में भी उड़ गए.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, सागर के बण्डा इलाके से तेज आंधी तूफान की वजह से कुछ अलग तस्वीर सामने आई है. जब एक कच्चे मकान का छप्पर हवा में उड़ा तो उसके साथ दो बच्चे भी उड़ गए और ये सब कैमरे में कैद हो गया. यह पूरा मामला सागर जिले के बण्डा थाने के गोरा खुर्द गांव का है. यहां तेज आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हुई तो गांव मे रहने वाले अमोल नागवंशी के कच्चे घर पर आफत आ गई. घर का छप्पर पालीथिन से बना था.
हवा चली तो छप्पर हिलने लगी. इसे बचाने अमोल नागवंशी के दो बच्चों ने घर के अंदर से छप्पर को पकड़ लिया. लेकिन कुछ सेकेंड में हवा का वेग इतना बढ़ा की छप्पर आसमान की तरफ बढ़ा और इसे पकड़े दोनों बच्चे भी छप्पर के साथ हवा में उड़ गए. इससे पूरा घर तहस नहस हो गया. वहीं, दोनों बच्चों को चोटें आई हैं. जिन्हें अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है.
इन जिलों में ओले-आंधी का अलर्ट (MP Weather Update)
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में आंधी-बारिश का कहर जारी है. बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला. इस दौरान सीहोर, उमरिया और शाजापुर, विदिशा में आंधी चली और ओले गिरे. वहीं, मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, धार, शाजापुर और सीहोर में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है. यहां 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने और बारिश होने की भी संभावना है. इसके अलावा देवास, भोपाल, विदिशा, अनूपपुर, डिंडौरी, रायसेन, आगर-मालवा, राजगढ़, अशोकनगर, टीकमगढ़, सागर, दमोह, दक्षिण पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, कटनी, सीधी, सिवनी, उमरिया, शहडोल, सिंगरौली और जबलपुर में भी तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.
रिपोर्ट- महेंद्र दुबे, जी मीडिया, सागर
ये भी पढ़ें- ये तो हद हो गई!...जमीन-जायदाद नहीं, यहां पूरी पंचायत को ही गिरवी रख दी सरपंच साहिबा, जानिए कहां का है मामला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!