MPBSE MP Board 10th topper: 10वीं में बिना कोचिंग मृदुल पाल ने किया टॉप, जानिए पिछले नतीजों से जुड़े आंकडे़
topStories1rajasthan1710817

MPBSE MP Board 10th topper: 10वीं में बिना कोचिंग मृदुल पाल ने किया टॉप, जानिए पिछले नतीजों से जुड़े आंकडे़

Mp board 10th mridul pal topper: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा नतीजों का इंतजार खत्म हो गया है. दोपहर 12.30 बजे एमपी बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. वहीं 10वीं में इंदौर से मृदुल पाल ने टॉप किया है. आइये जानते हैं..

MPBSE MP Board 10th topper: 10वीं में बिना कोचिंग मृदुल पाल ने किया टॉप, जानिए पिछले नतीजों से जुड़े आंकडे़

Mp board 10th mridul pal topper: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है.  रिजल्ट दोपहर 12.30 बजे शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किया. 10वीं का रिजल्ट 63.29% रहा है. जो पिछले साल की तुलना में काफी अच्छा रहा है. हालांकि इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है. हाईस्कूल में कुल 254 स्टूडेंट आए हैं.

बता दें कि इंदौर के मृदुल पाल प्रदेश में टॉपर हैं. वहीं दूसरी टॉपर भी इंदौर की प्राची अग्रवाल है. तीसरे नंबर पर अनुभव गुप्ता, अभिषेक परमार, उन्नति अग्रवाल, राधा साहू, सुक्षिशा कटारे और प्रिया ठाकरे रही है.

MP Board 10th Result 2023: 5.15 लाख स्टूडेंट्स पास  
एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए 8,20, 014 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से 8,15,364 बच्चों ने परीक्षा दी थी. वहीं पास होने वालों की संख्या 5,15,955 है.

बिना कोचिंग प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान
बता दें कि इंदौर की नंदानगर पिंक फ्लावर स्कूल में पढ़ने वाले मृदुल इस समय उत्तरप्रदेश में अपने नाना के घर पर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मां ने बताया कि मृदुल कभी कोचिंग नहीं गए है. वह स्कूल से पढ़ाई के बाद घर पर पढ़ाई करता था. उसे जो नहीं आता था, तब वो अपने बड़े भाई की मदद लेता था. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. मृदुल पिता यशवंत क्लब में स्विमिंग पूल इंचार्ज हैं जबकि मां सिलाई का काम करती हैं.

MP Board 10th Result division
एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल कुछ 3,39,441 स्टूडेंट्स 1st डिवीजन, जबकि 2nd 1,73,290, और 3rd 3224 स्टूडेंट पास हुए है.

प्रतिशत में जानिए
फर्स्ट डिवीजन-55%
सेकंड डिवीजन-45%
थर्ड डिवीजन-10%

MP Board 10th Topper List 2023
- हाईस्कूल परीक्षा में कुल 946335 परीक्षार्थी शामिल हुए...
- नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 815364.
- 63.29 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी पास.
-  नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 60.26 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.47.
- शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 61.77 प्रतिशत एवं अशासकीय विद्यालयों का 66.06 प्रतिशत रहा है.
- प्रावीण्य सूची में 150 छात्राओं एवं 104 छात्रों (कुल 254) ने स्थान पाया हैं 
- इस वर्ष भी छात्राओं ने छात्रों की तुलना में अधिक स्थान प्राप्त किया है.

सीएम शिवराज ने दी बधाई
 

MP Board 10th Result last 5 years: एमपी बोर्ड पिछले 6 साल का रिकॉर्ड

2023- 63.29%
2022-59.54%
2021-100%
2020-62.84%
2019-63.89%
2018-66.54%

Trending news