Gotegaon Name Real Name: मध्य प्रदेश का एक छोटा सा शहर तीन-तीन नामों से जाना जाता है, नरसिंहपुर जिले में आने वाली इस तहसील का नाम बदलने की मांग सीएम मोहन यादव से रखी गई है.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आने वाली एक तहसील के नाम को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन है. क्योंकि इस तहसील के एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन नाम हैं. यही वजह है कि अब स्थानीय विधायक ने सीएम मोहन से इस जगह का नाम बदलकर 'श्रीधाम' रखने की मांग की है. उनका कहना है क्योंकि इसे श्रीधाम कहता है तो कोई छोटा छिंदवाड़ा कहता है. इसलिए शहर में आने वाले लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं, ऐसे में अब मध्य प्रदेश में एक और शहर का नाम बदलने की बात शुरू होती दिख रही है.
गोटेगांव का नाम बदलने की मांग
दरअसल, नरसिंहपुर जिले में आने वाले गोटेगांव का नाम बदलने की मांग उठी है. क्योंकि गोटेगांव को तीन-तीन नामों जाना जाता है. राजस्व रिकॉर्ड में गोटेगांव का नाम छोटा छिंदवाड़ा चल रहा है, जबकि रेल्वे स्टेशन पर इस शहर का नाम श्रीधाम हैं और विधानसभा क्षेत्र का नाम गोटेगांव है. यही वजह है कि कई बार कन्फ्यूजन की स्थिति बन जाती है. ऐसे में यहां से बीजेपी विधायक महेंद्र नागेश ने सीएम मोहन यादव मुलाका कर उनको पत्र के माध्यम से गोटेगांव का नाम श्रीधाम करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः क्यों चर्चा में है CG का यह गांव, 20 दिन में 11 लोगों ने किया कुछ ऐसा, मचा है हड़कंप
बीजेपी विधायक ने कहा गोटेगांव के तीन नामों से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, मैने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर नाम श्रीधाम करवाने की मांग की है आशा है कि मांग जल्द ही पूर्ण हो जाएगी और एक ही नाम श्रीधाम से जाना जाएगा.
क्यों हैं गोटेगांव के तीन अलग-अलग नाम
दरअसल, नरसिंहपुर जिले में आने वाले गोटेगांव के तीन अलग-अलग नाम होने की वजह थोड़ी दिलचस्प है, यह इलाका महाकौशल में आता है. ऐसे में ब्रिटिश काल में इसे छोटा छिंदवाड़ा कहा जाता था. लिहाजा राजस्व रिकॉर्ड में आज भी यही नाम चलन में है, क्योंकि यहां की दूरी छिंदवाड़ा से ज्यादा नहीं है. बाद में इसका नाम गोटेगांव कर दिया गया, जिससे विधानसभा में भी इसका नाम गोटेगांव हैं और वर्तमान में सबसे ज्यादा चलन में भी यही नाम है. वहीं गोटेगांव में जब रेलवे स्टेशन बना तो उसका नाम श्रीधाम रख दिया गया. ऐसे में कन्फ्यूजन की स्थिति बनती है. हालांकि ज्यादातर चलन में गोटेगांव ही है. लिहाजा अब गोटेगांव का नाम बदलकर श्रीधाम ही करने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ेंः इनकम टैक्स अधिकारी ने डाला डाका तो पुलिस भी रह गई हैरान! फिर हुआ चौकाने वाला खुलासा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!