MP News: प्रदेश के बच्चों को अपने जाल में फंसाकर कॉलेज फीस की हेरा-फेरी करने वाले नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कॉलेज फीस से सिर्फ एक रूपये कॉलेज में जमा करता था बाकी के पैसे खुद डकार जाता था.
Trending Photos
Cyber Cafe Fraud: मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक साइबर कैफे वाला स्कूली बच्चों और कॉलेज स्टूडेंट्स को अपना शिकार बना उनसे ठगी करता था. कॉलेज फीस भरने के नाम पर बच्चों के साथ धोखाधड़ी कर उसने लाखों रूपये का घोटाला किया. बता दे कि आरोपी ऑनलाइन फीस भरने के नाम पर एक रूपये कॉलेज में जमा करता था बाकी के पैसे अपने जेब में रखता था.
क्या है हेरा फेरी का पूरा मामला
दरअसल, ये मामला एमपी के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा से है जहां स्कूली और कॉलेज स्टूडेंट्स अपना कॉलेज फीस भरवाने के लिए साइबर कैफेवाले की मदद लिया करते थे. बच्चे इस बात से अंजान थे कि जिनकी मदद वे ले रहे वही उनके साथ धोखाधड़ी कर रहा. साइबर कैफे वाला बच्चों से उनकी पूरी कॉलेज फीस लेकर कॉलेज में मात्र एक रूपया जमा किया करता था और बाकी के बचे पैसे अपने जेब में रखता था. अपने इस तरीके से उसने लगभग 2 लाख रूपये से अधिक की ठगी की है.
कैफेवाले का माइंडगेम
हैरानी की बात तो ये है कि उसने ऐसा किया कैसे! दरअसल इस घटना को अंजाम देने के लिए साइबर कैफे के संचालक ने बेहद ही शातिर तरीके से अपना दिमाग लगाया. आरोपी कॉलेज फीस से मात्र एक रूपये कॉलेज को और क्यूआर कोड जनरेट कर, इसकी आड़ में बाकी की राशी अपने पास रखता था. ऐसा करके उसने कॉलेज स्टूडेंट्स से कुल 2 लाख 18 हजार 49 रुपए की ठगी कर ली है.
पकड़ा गया आरोपी
फीस की हेर-फेर में संदेह होने पर स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद से गाडरवारा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी वैभव जैन को हिरासत में ले लिया है. आरोपी के खिलाफ बीएनएस के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से इस तरह की ठगी को अंजाम दे रहा था जिसके चलते कई छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.
इसके साथ ही पुलिस ने शिकायत करने वाले स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्रवाई से उन लोगों पर लगाम लगेगा जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते है. बच्चों के साथ उनके अभिभावकों की भी जिम्मेदारी होती है कि वे जब भी कोई ऑनलाइन भुगतान कर रहे हो तो सावधानी बरतने के साथ उससे जुड़े दस्तावेज जरूर पढ़े.