mp news-नरसिंहपुर में शिक्षा विभाग और जिला पंचायत सीईओ की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्कूल में निरीक्षण के बाद जिला पंचायत सीईओ के आदेश पर शिक्षा विभाग ने बना जांच पड़ताल किए 11 साल पहले मृत हुए शिक्षक को शोकॉज नोटिस जारी कर दिया.
Trending Photos
narsinghpur negligence-मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में शिक्षा विभाग ने एक बार फिर बड़ा कारनामा कर दिया है, जहां 11 साल पहले दिवंगत हुए टीचर को ही शोकॉज नोटिस जारी कर दिया है. इस नोटिस के जारी होने के बाद शिक्षा विभाग और जिला पंचायत सीईओ की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. जिस शिक्षक के नाम पर नोटिस जारी किया गया है, उनकी साल 2014 में मौत हो चुकी है.
स्कूल के प्रधानाचार्य के होते हुए भी नोटिस सीधे मृत शिक्षक को ही भेजा गया. इस मामले में जिला पंचायत सीईओ ने लापरवाही मानते हुए नोटिस निरस्त करने के आदेश दिए हैं.
क्या है मामला
दरअसल, उसरी गांव के माध्यमिक एकीकृत स्कूल का कुछ दिनों पहले जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण किया था. जहां स्कूल में बच्चों की शिक्षा का स्तर ठीक नहीं मिलने पर उन्होंने स्कूल के सभी शिक्षकों के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी करने का आदेश दिया था. जिला पंचायत सीईओ के इस आदेश पर शिक्षा विभाग ने शोकॉज नोटिस जारी कर दिया.
मृत शिक्षक को भेजा नोटिस
शिक्षा विभाग ने नोटिस तो भेजा लेकिन बिना जांच-पड़ताल किए. शिक्षा विभाग ने लापरवाही बरतते हुए शिक्षक लखन लाल चौधरी के नाम पर ही नोटिस भेज दिया. लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि शिक्षक लखन लाल चौधरी की साल 2014 में हुई मृत्यु हो चुकी है. इतना ही नहीं स्कूल के प्रधानाचार्य सोमती बैरागी के होते हुए भी नोटिस सीधे लखन लाल को ही भेजा गया.
लापरवाही करने वालों को नोटिस
इस मामले के सामने आने के बाद जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि यह गलती एजुकेशनल पोर्टल पर गलत जानकारी फीड होने के कारण हुई है. अब इसे सुधार दिया गया है, वहीं लापरवाही करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी कर रहे हैं. लेकिन इस चूक ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है.
यह भी पढ़े-16 महिलाओं समेत 64 नक्सलियों का सरेंडर, पुलिस के सामने डाले हथियार, तेलंगाना बॉर्डर पर थे एक्टिव
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!