UP के बाद MP के मदरसों में भी बजेगा राष्ट्रगान! BJP अल्पसंख्यक मोर्चा करेगा जांच
Advertisement

UP के बाद MP के मदरसों में भी बजेगा राष्ट्रगान! BJP अल्पसंख्यक मोर्चा करेगा जांच

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मदरसों में यह जांच करेगा कि वहां राष्ट्रगान का गायन हो रहा है या नहीं.

UP के बाद MP के मदरसों में भी बजेगा राष्ट्रगान! BJP अल्पसंख्यक मोर्चा करेगा जांच

प्रमोद शर्मा/भोपालः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में प्रदेश के सभी मदरसों में राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया है. योगी सरकार के इस फैसले का असर एमपी में भी दिखाई दिया और राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इसका समर्थन किया. अब खबर आई है कि एमपी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा अब राज्य के सभी मदरसों का दौरा करेगा. 

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मदरसों में यह जांच करेगा कि वहां राष्ट्रगान का गायन हो रहा है या नहीं. रफत वारसी ने कहा कि जिन मदरसों में राष्ट्रगान नहीं हो रहा है, हमारा उनसे निवेदन है कि वह राष्ट्रगान करें. 

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मदरसों में राष्ट्रगान गाए जाने का स्वागत किया था और कहा था कि पूरे भारत में राष्ट्रगान होना चाहिए. राज्य में इस आदेश को लागू कराने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि यह एक विचारणीय बिंदू है और इस पर आगे विचार किया जाएगा. 

वहीं भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि जब मदरसा भारत भूमि पर है तो राष्ट्रगान गाने में क्या दिक्कत है? उन्होंने कहा कि मदरसों में राष्ट्रगान गाना ही पड़ेगा. जो व्यक्ति राष्ट्र का समर्थन नहीं कर सकता, वह देश का सही नागरिक नहीं है.  

Trending news