भोपाल से इस जिले के बीच बनेगा नया हाईवे, मात्र 7 घंटे में पहुंच जाएंगे कानपुर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2767530

भोपाल से इस जिले के बीच बनेगा नया हाईवे, मात्र 7 घंटे में पहुंच जाएंगे कानपुर

MP New Highway: मध्य प्रदेश में इन दिनों अलग-अलग जिलों में नए हाईवे के काम शुरू हो चुके हैं, जिसके तहत राजधानी भोपाल से भी एक नया हाईवे बनाया जा रहा है, जिससे सफर और आसान हो जाएगा. इससे हाईवे के बनने से रोजगार में भी फायदा होगा. 

एमपी में नए हाईवे से सफर होगा आसान
एमपी में नए हाईवे से सफर होगा आसान

Bhopal Vidisha Highway: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से विदिशा के बीच जल्द ही आपको नया हाईवे देखने को मिलेगा. इस हाईवे के बनने से कानपुर जाने वाले लोगों को भी फायदा होगा, क्योंकि  क्योंकि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है, हाल ही में सरकार ने इसे मंजूरी दी थी. इस हाइवे के बनने से भोपाल से विदिशा का सफर भी कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाएगा. 

भोपाल से विदिशा के बीच बन रहा हाईवे 

मध्य प्रदेश में कई जिलों में नए सिक्स लाइन और फोरलेन हाईवे बनाए जाने का काम इन दिनों से तेजी से किया जा रहा है. इसी के तहत राजधानी भोपाल से विदिशा के बीच नया हाईवे बनाया जा रहा है, जिससे ने केवल दोनों जिलों के लोगों को फायदा होगा, बल्कि कई बड़े शहरों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. भोपाल और विदिशा के बीच यह हाईवे बनने से दोनों शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी, जबकि समय की भी बचत होगी, जबकि दोनों जिलों के बीच रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि अभी समय की जरुरत पड़ती है, जबकि ट्रेनो के सफर में अक्सर समय लग जाता है जो अब जल्द पूरा होगा. क्योंकि दोनों शहरों के बीच में 20 किलोमीटर की दूरी कम होगी. 

ये भी पढ़ेंः MP GK: आजादी के पहले बना था मध्य प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय, रोचक फैक्ट कर देंगे हैरान

कानपुर का सफर 7 घंटे में पूरा होगा 

वहीं भोपाल और विदिशा के बीच हाईवे का काम पूरा होने से उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर की दूरी भी कम हो जाएगी. क्योंकि यह हाईवे सीधे विदिशा से कानपुर को कनेक्ट कर देगा, जिससे राजधानी भोपाल से कानपुर की दूरी भी महज 7 घंटे में पूरी हो जाएगी. यह हाईवे भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर तहत बनाया जा रहा है, सरकार इस कॉरिडोर पर 11300 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.  हाईवे का निर्माण पूरा होने से भोपाल से विदिशा के बीच में कही और नहीं रुकना पड़ेगा. इतना ही नहीं इस हाईवे के बनने से कानपुर के अलावा यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ-साथ प्रयागराज की दूरी भी कम होगी, जबकि वाराणसी जाना भी आसान हो जाएगा. 

बता दें कि भोपाल कानपुर कॉरिडोर का काम तेजी से किया जा रहा है, क्योंकि इससे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी. ऐसे में यह हाईवे पर राज्य और केंद्र सरकार दोनों तरफ से तेजी से काम किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः जहां-जहां पड़े भगवान श्रीकृष्ण के चरण वहां काम होगा तेज, 14 राज्यों के साथ तालमेल बनाएगा मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;