Oath Ceremony Maharashtra CM: महाराष्ट्र के लिए आज का दिन काफी ज्यादा बड़ा है, आज आज देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार सीएम पद शपथ ली, शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी सहित देश के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए.
Trending Photos
Oath Ceremony Maharashtra CM: महाराष्ट्र के लिए आज का दिन काफी ज्यादा बड़ा है, आज देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार सीएम पद शपथ ली, उनके शपथ ग्रहण समारोह में जनसैलाब उमड़ा था, जहां एक तरफ राजनेताओं का हुजूम उमड़ा था वहीं दूसरी तरफ फिल्मी सितारे और उद्योगपति भी इस समारोह में पहुंचे थे, कार्यक्रम में एमपी के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई नेता मंच पर दिखाई दिए.
हस्तियों का लगा जमावड़ा
देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में आज देश भर के राजनेताओं ने हिस्सा लिया, मंच पर एमपी के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित कई दिग्गज नेता मंच पर दिखे, वहीं दूसरी तरफ फिल्मी सितारे भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
सीएम मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं
सीएम मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि माननीय श्री देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री एकनाथ शिंदे जी तथा श्री अजीत पवार जी को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में महाराष्ट्र के समग्र विकास एवं लोक कल्याण के नए प्रतिमान स्थापित होंगे, 'विकसित भारत-विकसित महाराष्ट्र' का संकल्प साकार होगा.
सीएम विष्णु देव साय ने दी शुभकामनाएं
सीएम विष्णु देव साय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि श्री देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एवं श्री एकनाथ शिंदे जी व श्री अजीत पवार जी को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन और आप सभी के दूरदर्शी नेतृत्व में महाराष्ट्र के विकास की यात्रा अनवरत जारी रहेगी. निश्चित ही, डबल इंजन सरकार की दोगुनी ऊर्जा महाराष्ट्र की प्रगति को नई ऊंचाई पर ले कर जाएगी.