Today Onion Rate in MP: प्याज के गिरते दामों ने इन दिनों एमपी के किसानों की आंखों में आंसू ला दिए हैं. कुछ हफ्ते पहले जहां प्याज 15 रुपये प्रति किलो थोक में बिक रहा था, वहीं अब किसान वही प्याज 5 रुपये किलो में बेचने पर मजबूर हैं.
Trending Photos
Onion Price Today: सब्जियों की बात की जाए, तो प्याज और आलू ऐसी सब्जियां हैं जो हर भारतीय किचन में अहम भूमिका निभाती हैं. अक्सर हम प्याज के बढ़ते दामों के बारे में सुनते हैं. कभी-कभी इन दामों में इतनी आग लग जाती है कि मिडिल क्लास प्याज का स्वाद भी भूल जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश की मंडी में मौजूदा हालात कुछ अलग हैं. यहां 5 रुपये किलो तक के प्याज को मंडी से निकालना आफत बन गया है. यूं कहें तो स्थिति अब ऐसी है कि ₹5 किलो बिक रहे प्याजों को कोई पूछ तक नहीं रहा है.
औंधे मुंह गिरे प्याज के दाम
खाने का स्वाद बढ़ाने वाली प्याज इन दिनों खुद अकड़ गई है. मंडी में ₹5-10 किलो बिक रही प्याज को अब कोई पूछने वाला नहीं है. मंजर ऐसा है कि दो हफ्ते पहले इन्हीं प्याजों को थोक में ₹15 किलो बेचा जा रहा था, लेकिन खरीदार न मिलने के कारण इन्हें अब आधे से भी कम दामों पर बेचा जा रहा है, ताकि किसी तरह प्याज को मंडी से बाहर निकाला जा सके.
प्याज के गिरते दामों की वजह
₹5 किलो बिक रहे प्याज की सबसे बड़ी वजह है खराब मौसम और स्थानीय स्तर पर हुई अधिक पैदावार. 25 मई से शुरू हो रहे नौतपा से पहले एमपी के कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में किसानों को प्याज के खराब होने का डर सता रहा है. वहीं, पिछली बार प्याज की कम पैदावार के कारण इसके दाम आसमान छूने लगे थे. इस बार भी ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए किसानों ने प्याज की अधिक बोवनी की थी. अधिक पैदावार के चलते इसके दाम गिर गए हैं.
पड़ोसी राज्य में भी स्थिति बुरी
वहीं, एमपी के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में भी प्याजों को लेकर स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है. महाराष्ट्र के प्याज कारोबारियों का कहना है कि थोक मंडियों में प्याज ₹1 से लेकर ₹7 प्रति किलो तक बिक रहा है. हालांकि पिछली बार महाराष्ट्र की मंडी में प्याज ₹15 से ₹20 किलो तक बिका था. इसी तरह, एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में भी प्याज के दामों में गिरावट आई है. स्थानीय स्तर पर अधिक पैदावार होने की वजह से इस बार प्याज ने किसानों की आंखों में आंसू ला दिए हैं.