mp news-पन्ना में होली की पार्टी के दौरान दो दोस्तों ने नशे की हालत में युवक की नाक काट दी. घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
panna news-मध्यप्रदेश के पन्ना से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शराब के नशे में दो दोस्तों ने एक युवक की धारदार हथियार से नाक काट दी. होली के दिन पीड़ित युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. शराब पीने के दौरान तीनों युवकों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और युवकों ने उसकी नाक काट दी.
घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
साथ बैठकर पी रहे थे शराब
पूरा मामला पन्ना के सरकोहा गांव का है, जहां होली का त्योहार मनाने के लिए गोविंद कुशवाहा (35) अपने दोस्त ठाकुरदीन और सुरेंद्र के साथ शराब पी रहा था.. शराब पीने के दौरान नशे की हालत में तीनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि दो युवकों ने गोविंद पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसी दौरान दोनों युवकों ने उसकी नाक काट दी.
गंभीर हालत में कराया भर्ती
झगड़ा बढ़ता देख आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया और पीड़ित युवक को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसकी हालत गंभीर होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. प्रत्यक्षदर्शी संतोष यादव ने बताया कि शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर तीनों में विवाद हो गया, इसी विवाद में युवकों ने गोविंद पर हमला कर दिया और धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी.
नाक के साथ कट गए होंठ
वहीं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन आलोक गुप्ता ने बताया कि धारदार छुरा युवक की नाक में काफी अंदर तक लग गया है, जिस कारण उसकी नाक और होंठ भी कट गए हैं. फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद युवक को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. युवक की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!