भजन गाकर सीएम शिवराज को मनाने लगे लोग, मासूमों ने हाथ जोड़कर ``मामा`` से की यह विनती
भोपाल के कटरा हिल्स इलाके में लोग मोबाइल टावर हटाने के लिए भजन गाकर सीएम शिवराज तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने भजन का सहारा लिया.
भोपाल: राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स क्षेत्र में आने वाले स्वामी विवेकानंद परिसर में लोग मोबाइल टावर से परेशान हैं. इसे हटाने के लिए उन्होंने कई बार प्रशासन को आवेदन दिए है. वहां से कोई सुनवाई नहीं होने पर स्थानीय रहवासी भजन गाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें बच्चे, बड़े, बुजुर्ग, महिलाएं सभी शामिल हो रहे हैं.
बच्चे हाथ जोड़कर कर रहे हैं मांग
रविवार दोपहर से टावर हटाने के लिए स्वामी विवेकानंद परिसर के रहवासी भजन गाने लगे. इसमें इलाके के बच्चे भी मामा शिवराज से भजन गाकर टॉवर हटाने की अपील कर रहे हैं. बच्चे विनती जोड़कर अपने मामा और प्रदेश के मुख्यमंत्री से उनकी सुनवाई करने की अपील कर रहे हैं.
वीडियो देखें: आखिर क्यों शिवराज 'मामा' के सामने विनती जोड़ मिन्नत कर रहे हैं बच्चे?
बच्चों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि मामा हम हाथ जोड़कर विनती करते हैं कि टावर हटावा दीजिए. इस दौरान वे अपने हाथों में पोस्टर रखे थे. इन पोस्टरों में लिखा था 'सुविधा नहीं है मौत है ये'.
उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
स्थानीय रहवासियों ने कहा कि प्रशासन रिहायसी इलाके में टावर लगाने की अनुमती कैसे दे सकती है. उन्होंने कहा अभी शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. अगर जल्द मांग नहीं मानी गई तो वो उग्र प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: MP की 'सुपर मॉम' को याद कर भावुक हुए PM मोदी, बोले- कोई अपना छोड़ गया…
पुलिस की मदद से लगाया गया टावर
स्थानीय रहवासियों ने बताया कि मोबाइल कंपनी ने पुलिस की मदद से रिहायसी इलाके में टावर लगा दिया है. जब इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई तो कोई सुनवाई नहीं हुई. कई दिनों कर वो अधिकारियों के दरवाजा खटखटा रहे थे, लेकिन मोबाइल टावर नहीं हट सका.
WATCH LIVE TV